Bank Holiday: आज यानी शनिवार 11 अक्टूबर को देशभर के बैंक बंद रहेंगे क्योंकि यह महीने का दूसरा शनिवार है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को तथा सभी रविवारों को बैंकों में वीकली हॉलिडे रहता है। इसलिए आज पूरे भारत में बैंकिंग सर्विस ऑफलाइन रूप में बंद रहेंगी। हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम और यूपीआई (UPI) जैसी डिजिटल सर्विस पहले की तरह चालू रहेंगी, जिससे ग्राहकों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी।