Trump tariffs : वॉल स्ट्रीट की 1 महीने से चली आ रही शांति शुक्रवार को समाप्त हो गई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका में आने वाले "चीनी उत्पादों पर टैरिफ में भारी बढ़त" की धमकी के बाद अमेरिकी शेयरों में छह महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। एसएंडपी 500 इंडेक्स में 2.7 फीसदी की गिरावट के बाद इसकी साप्ताहिक बढ़त खत्म हो गई। 10 अक्टूबर 10 अप्रैल के बाद का इसका सबसे खराब दिन था। कल टैरिफ टेंशन के चलते आई बिकवाली ने वित्तीय बाजारों को हिलाकर रख दिया।