Market View: बाजार में तेजी का मोमेंटम बढ़ गया है। निफ्टी 25300 के ऊपर निकल गया है। इस बाजार ऐसे बाजार किन सेक्टर्स पर दांव लगाना चाहिए। जहां मुनाफा बन सकें। इसी पर सीएनबीसी-आवाज से चर्चा करते हुए INCRED ASSET MANAGEMENT के फंड मैनेजर आदित्य सूद ने कहा कि आईटी सेक्टर में ग्रोथ स्लोडाउन हो रहा है। हालांकि ल़ार्जकैप आईटी वैल्यूएशन बेहतर हुए है। AI को लेकर आईटी सर्विसेस कंपनी में कैपिटल एलोकेशन कैसे होता है यह देखना होगा। क्योंकि बीते 10 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि आईटी कंपनियां निफ्टी के जैसे PE पर ट्रेड कर रही हैं- उदाहरण के तौर पर टीसीएस का शेयर। आईटी कंपनियों की डिविडेंड यील्ड काफी अच्छी है।