Get App

Stock in Focus: 5 साल में 1603% का मल्टीबैगर रिटर्न! अब बैन का झटका, दो साल के लिए सरकारी टेंडर से बाहर

Stock in Focus: कई देशों की सरकारों के लिए तकनीकी सेवाएं देने वाली आउटसोर्सिंग सर्विस कंपनी को विदेश मंत्रालय ने दो साल के लिए किसी भी नए टेंडर से बैन कर दिया है। शिकायतों और कानूनी मामलों के चलते यह कदम उठाया गया। इससे कंपनी के शेयरों में हलचल दिख सकती है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 8:50 PM
Stock in Focus: 5 साल में 1603% का मल्टीबैगर रिटर्न! अब बैन का झटका, दो साल के लिए सरकारी टेंडर से बाहर
BLS इंटरनेशनल का शेयर शुक्रवार को 0.03% गिरकर ₹337.20 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: दुनिया के कई देशों की सरकारों के लिए तकनीकी सेवाएं देने वाली कंपनी BLS इंटरनेशनल को बड़ा झटका लगा है। कंपनी को विदेश मंत्रालय (MEA) की किसी भी भविष्य की टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने से दो साल के लिए रोक दिया गया है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे यह जानकारी 10 अक्टूबर को विदेश मंत्रालय से मिली। यानी अगले दो साल तक कंपनी MEA और विदेशों में स्थित भारतीय मिशनों के नए टेंडर में हिस्सा नहीं ले सकेगी।

शिकायतों और केस के चलते कार्रवाई

BLS इंटरनेशनल पर यह बैन पासपोर्ट आवेदकों की कई शिकायतों और अदालत में चल रहे मामलों के आरोपों के आधार पर लगाया गया है। BLS ने कहा है कि वह इस आदेश की समीक्षा करेगी और कानूनी रास्ता अपनाकर हल निकालने की कोशिश करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें