Get App

अब खत्म होगा पंप-एंड-डंप का खेल, SEBI ला रहा एडवांस टूल; चेयरमैन तुहिन कांता पांडे ने दी जानकारी

पंप-एंड-डंप जैसी हेरफेर को रोकने के लिए SEBI अब नए एडवांस टूल्स ला रहा है। चेयरमैन तुहिन कांता पांडे ने बताया कि इससे बाजार की निगरानी पहले से तेज और सटीक होगी, साथ ही निवेशकों की सुरक्षा भी बढ़ेगी। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 10:33 PM
अब खत्म होगा पंप-एंड-डंप का खेल, SEBI ला रहा एडवांस टूल; चेयरमैन तुहिन कांता पांडे ने दी जानकारी
सेबी चीफ ने बताया कि पंप-एंड-डंप स्कीम्स पैटर्न फॉलो करती हैं, जिसका पता लगाया जा सकता है।

मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) अब ऐसे एडवांस टूल तैयार कर रहा है, जो बाजार में होने वाली मैनिपुलेशन यानी हेरफेर की घटनाओं को पहले से और तेजी से पकड़ सकेंगे। इसकी जानकारी SEBI के चेयरमैन तुहिन कांता पांडे ने दी है।

उन्होंने शनिवार को बीएसई ब्रोकर्स फोरम (BBF) के एक कार्यक्रम में कहा, 'हम निगरानी के क्षेत्र में अब रिएक्टिव सुपरविजन से प्रेडिक्टिव ओवरसाइट की ओर बढ़ रहे हैं। हमने अपने डेटा वेयरहाउस सिस्टम को पूरी तरह अपडेट किया है ताकि नए रूल-बेस्ड अलर्ट के जरिए पंप-एंड-डंप जैसी एक्टिविटीज का पता लगाया जा सके। इससे बड़े सौदे में होने वाले धोखाधड़ी भरे ट्रेड्स का पता भी चल सकेगा।'

सेबी चीफ ने बताया कि पंप-एंड-डंप स्कीम्स पैटर्न फॉलो करती हैं, जिसका पता लगाया जा सकता है। यह चीज SEBI के कई ऑर्डर्स में दिखी है। नई तकनीक से ऐसे मामलों की पहचान डेटा-बेस्ड एनालिसिस के जरिए पहले से हो सकेगी। इसका मतलब है कि सेबी को जल्दी एक्शन लेने में आसानी होगी।

DPs के लिए सेफ्टी नेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें