महाराष्ट्र सरकार की ओर से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री 'माझी लाडकी बहिण योजना' 2025 में भी तेजी से सक्रिय है। इस योजना के तहत 21 से 65 वर्ष की आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को हर माह सीधे उनके आधार लिंक बैंक खातों में 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। सरकार ने यह घोषणा की है कि सितंबर माह की किस्त 10 अक्टूबर से पात्र महिलाओं के खातों में भेजी जाएगी, जिससे दीवाली का त्योहार उनके लिए खुशियों भरा बनेगा।