बिग बॉस 19 शो शुरुआत से ही फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है। बिग बॉस के घर में आए दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झकड़ा देखने को मिलता रहता है। हाल ही के एपिसोड में मालती चाहर ने अपने तेवरों से घर का माहौल काफी बदल गया है। फरहाना भट्ट ने बिग बॉस से मालती की शिकायत भी की है। वहीं, टास्क के दौरान मालती के भावुक हो जाती है, जिसे देख सभी कंटेस्टेंट हैरान रह गए। वहीं आज घर को नया कैप्टन भी मिल गया है।