Get App

Home Loan: होम लोन का बैलेंस दूसरे बैंक में ट्रांसफर कराना कितना फायदेमंद?

Home Loan: होम लोन की अवधि 15 लेकर 30 साल तक हो सकती है। इसलिए इसके इंटरेस्ट रेट में छोटे बदलाव का भी ग्राहकों की जेब पर पड़ा असर पड़ता है। इस वजह से होम लोन लेने वाले कई लोग होम लोन का बैलेंस ट्रांसफर करने के बारे में सोचते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 6:33 PM
Home Loan: होम लोन का बैलेंस दूसरे बैंक में ट्रांसफर कराना कितना फायदेमंद?
कई बार होम लोन के ग्राहक कम इंटरेस्ट रेट के लिए नहीं बल्कि बेहतर सर्विस के लिए अपना बैलेंस ट्रांसफर कराते हैं।

लोगों के अपने घर का सपना पूरा करने में होम लोन का बड़ा हाथ रहा है। होम लोन की अवधि 15 लेकर 30 साल तक हो सकती है। इसलिए इसके इंटरेस्ट रेट में छोटे बदलाव का भी ग्राहकों की जेब पर पड़ा असर पड़ता है। इस वजह से होम लोन लेने वाले कई लोग होम लोन का बैलेंस ट्रांसफर करने के बारे में सोचते हैं। इसका मतलब है कि ग्राहक अपने लोन को उस बैंक में ट्रांसफर कराता है, जिसका इंटरेस्ट रेट कम होता है। सवाल है कि ऐसा करना कितना फायदेमंद है?

होम लोन बैलेंस ट्रांसफर कराने का सबसे बड़ा फायदा

Home Loan का बैलेंस दूसरे बैंक में ट्रांसफर कराने की सबसे बड़ी वजह इंटरेस्ट रेट में फर्क है। इसके एक उदाहरण की मदद से आसानी से समझा जा सकता है। मान लीजिए अभी आप अपने होम लोन पर 9 फीसदी इंटरेस्ट चुका रहे हैं। दूसरा बैंक आपको 8.5 फीसदी पर होम लोन बैलेंस ट्रांसफर कराने का ऑफर दे रहा है। यह सिर्फ 0.5 फीसदी का फर्क है। लेकिन, अगर आपका होम लोन 20 साल का है तो इंटरेस्ट रेट में इस 0.5 फीसदी फर्क से आप लाखों रुपये बचा सकते है। अगर आपको होम लोन लिए ज्यादा साल नहीं हुए हैं तो आपको काफी ज्यादा फायदा हो सकता है।

होम लोन बैलेंस ट्रांसफर कराने पर फीस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें