Get App

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 10 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market today : कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 398.44 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 82,172.10 पर और निफ्टी 135.65 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 25,181.80 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी उछला, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 5:06 PM
Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 10 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
शुरुआती कुछ घंटों के सुस्त कारोबार के बाद, कारोबारी सत्र के अधिकांश हिस्से में बाजार पॉजिटिव दायरे में रहा, जिससे निफ्टी 25,200 के करीब बंद हुआ

Stock market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने पिछले सत्र की गिरावट को पीछे छोड़कर बढ़त के साथ कारोबार बंद किया। 9 अक्टूबर को निफ्टी 25,200 के करीब बंद हुआ। शुरुआती कुछ घंटों के सुस्त कारोबार के बाद, कारोबारी सत्र के अधिकांश हिस्से में बाजार पॉजिटिव दायरे में रहा, जिससे निफ्टी 25,200 के करीब बंद हुआ। आज निफ्टी दिन के उच्चतम स्तर के करीब बंद हुआ है।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 398.44 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 82,172.10 पर और निफ्टी 135.65 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 25,181.80 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी उछला, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट रहा।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि 25,030-25,000 तक की अनुमानित गिरावट पूरी हो चुकी और अब एक हायर स्विंग की जरूरत है। हालांकि, जब तक निफ्टी 25,182-25,225 के ऊपर नहीं जाता, तब तक मंदी के 24,982 की ओर बढ़ने का डर बना हुआ। वहीं, यह 25,200 के ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 25,460 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

निफ्टी ने अब 25,200 और 24,900 के बीच एक बड़ा ट्रेड़िग रेंज बना लिया है। सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट धूपेश धमेजा का कहना है कि जब तक निफ्टी इस दायरे में रहेगा, उतार-चढ़ाव भरा रेंजबाउंड कारोबार जारी रहने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें