Get App

'लोकतंत्र में कट्टरपंथ के लिए कोई जगह नहीं': पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से की खालिस्तानियों पर कार्रवाई की अपील

Keir Starmer Visit India: भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से खालिस्तानी चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कानून के दायरे में कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अपने-अपने कानूनों के मुताबिक इन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 8:05 PM
'लोकतंत्र में कट्टरपंथ के लिए कोई जगह नहीं': पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से की खालिस्तानियों पर कार्रवाई की अपील
Keir Starmer Visit India: पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात में खालिस्तानी उग्रवाद का मुद्दा उठाया

Keir Starmer Visit India: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की भारत यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बैठक में खालिस्तानी उग्रवाद के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने स्टार्मर से कहा कि उग्रवाद और कट्टरता का लोकतांत्रिक समाज में कोई जगह नहीं है। ऐसे तत्वों पर कानूनी ढांचे के भीतर कार्रवाई जरूरी हैPM मोदी ने कहा कि हिंसा और कट्टरपंथ को लोकतंत्र में जगह नहीं मिलनी चाहिएदोनों देशों को अपने-अपने कानूनों के मुताबिक इन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि लोकतांत्रिक समाजों में कट्टरपंथ और हिंसक उग्रवाद के लिए कोई जगह नहीं हैउन्हें समाज द्वारा स्वतंत्रता का दुरुपयोग या दुरुपयोग करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिएदोनों पक्षों के पास उपलब्ध कानूनी ढांचे के भीतर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की आवश्यकता है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के पीएम से खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह कियाविदेश सचिव ने इस यात्रा को 'वास्तव में लोगों के लिए साझेदारी बताया' साथ ही इस बात पर जोर डाला कि भारत और ब्रिटेन दोनों देशों के नागरिकों के लाभ के लिए कई मोर्चों पर मिलकर काम कर रहे हैं। खालिस्तानियों के मुद्दे पर भारत ने विदेशों में ऐसे समूहों की गतिविधियों पर अपनी गंभीर चिंता दोहराई।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन स्वाभाविक साझेदार हैं। दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंध ऐसे समय में वैश्विक स्थिरता एवं आर्थिक प्रगति के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं जब विश्व अनिश्चितता के दौर से जूझ रहा है। पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ व्यापक मुद्दों पर बातचीत के बाद यह टिप्पणी की।

दोनों नेताओं ने कहा कि जुलाई में दोनों पक्षों के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर मुहर लगने से नई ऊर्जा का संचार होगा। इससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और संबंधों का समग्र दायरा व्यापक होगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बुधवार को 100 से ज्यादा सीईओ, कारोबारियों और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। यह स्टार्मर की पहली भारत यात्रा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें