Keir Starmer Visit India: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की भारत यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बैठक में खालिस्तानी उग्रवाद के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने स्टार्मर से कहा कि उग्रवाद और कट्टरता का लोकतांत्रिक समाज में कोई जगह नहीं है। ऐसे तत्वों पर कानूनी ढांचे के भीतर कार्रवाई जरूरी है। PM मोदी ने कहा कि हिंसा और कट्टरपंथ को लोकतंत्र में जगह नहीं मिलनी चाहिए। दोनों देशों को अपने-अपने कानूनों के मुताबिक इन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।