Get App

LG Electronics Results: FY25 में 46% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल; रेफ्रिजरेटर बिजनेस सबसे अव्वल

LG Electronics India का FY25 में मुनाफा 46% बढ़कर ₹2,203 करोड़ पहुंच गया, जबकि रेवेन्यू में 14% की वृद्धि हुई। रेफ्रिजरेटर सेगमेंट कंपनी के लिए सबसे बड़ा रेवेन्यू ड्राइवर बना। वहीं, IPO के बाद लिस्टिंग की प्रक्रिया भी जारी है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 8:13 PM
LG Electronics Results: FY25 में 46% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल; रेफ्रिजरेटर बिजनेस सबसे अव्वल
LG Electronics के रेवेन्यू में सबसे बड़ा योगदान रेफ्रिजरेटर बिजनेस का रहा।

LG Electronics Results: IPO लाकर लिस्टिंग की तैयारी में जुटी LG Electronics India (LGEI) का प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में 45.8% बढ़कर ₹2,203.35 करोड़ पहुंच गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 14.1% बढ़कर ₹24,366.64 करोड़ रहा। यह जानकारी कंपनी की ताजा RoC फाइलिंग में दी गई है।

FY24 में LG Electronics India का टैक्स के बाद प्रॉफिट ₹1,511.07 करोड़ और रेवेन्यू ₹21,352 करोड़ था। अब FY25 में कंपनी की कुल इनकम (अदर इनकम समेत) 14.25% बढ़कर ₹24,630.63 करोड़ पहुंच गई है। यह डेटा बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म Tofler के जरिए सामने आया।

प्रॉफिट में जबरदस्त ग्रोथ

LG Electronics का टैक्स से पहले का प्रॉफिट (Pre-tax Profit) FY25 में 45.5% बढ़ा। वहीं, कुल टैक्स खर्च 44.42% बढ़कर ₹759.76 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹526.05 करोड़ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें