LG Electronics Results: IPO लाकर लिस्टिंग की तैयारी में जुटी LG Electronics India (LGEI) का प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में 45.8% बढ़कर ₹2,203.35 करोड़ पहुंच गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 14.1% बढ़कर ₹24,366.64 करोड़ रहा। यह जानकारी कंपनी की ताजा RoC फाइलिंग में दी गई है।