Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ से एक ट्रेन हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है। मंगलवार (4 नवंबर) को हावड़ा रूट पर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई लोगों के मारे जाने की भी आशंका है। यात्री ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में कई डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल, रेलवे और स्थानीय प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
