Get App

Bihar Election 2025: वोटर ID न होने पर भी इन 12 दस्तावेजों से कर सकते हैं वोटिंग, देख लें पूरी लिस्ट

Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में वोटर ID न होने वालों को भी मतदान का अधिकार देने का निर्णय लिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 12 वैकल्पिक फोटो आइडेंटिटी दस्तावेजों की मंजूरी दी है, जिससे वे चुनाव में भाग ले सकते हैं।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 4:58 PM
Bihar Election 2025: वोटर ID न होने पर भी इन 12 दस्तावेजों से कर सकते हैं वोटिंग, देख लें पूरी लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अगर किसी मतदाता के पास वोटर ID कार्ड (EPIC) नहीं है, तो भी वह मतदान कर सकता है। इसके लिए चुनाव आयोग ने 12 वैकल्पिक फोटो युक्त पहचान दस्तावेजों की सूची दी है, जिनमें से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता मतदान कर सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।

वैकल्पिक पहचान दस्तावेज

यदि आपके पास वोटर ID नहीं है, तो आप इन 12 दस्तावेजों में से किसी एक को लेकर मतदान केंद्र पर जा सकते हैं:

1. आधार कार्ड

2. मनरेगा जॉब कार्ड

3. बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें