Get App

EPFO: पेंशनर्स को घर पर फ्री में मिलेगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, जानिये तरीका

EPFO: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने EPFO के साथ पार्टनरशीप कर डोरस्टेप डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस शुरू की है। यानी अब पेंशनर अपने घर बैठे ही यह सर्विस ले सकते हैं

Edited By: Sheetalअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 5:10 PM
EPFO: पेंशनर्स को घर पर फ्री में मिलेगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, जानिये तरीका
EPFO: भारत सरकार के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने पेंशनरों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।

EPFO: भारत सरकार के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने पेंशनरों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (EPS-95) के तहत आने वाले पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificate - DLC) जमा करने के लिए बैंकों या EPFO दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने EPFO के साथ पार्टनरशीप कर डोरस्टेप डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस शुरू की है। यानी अब पेंशनर अपने घर बैठे ही यह सर्विस ले सकते हैं।

घर बैठे बनेगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

IPPB ने यह सुविधा सबसे पहले साल 2020 में शुरू की थी। अब इसे और आसान और बड़े स्तर पर लाया गया है। ताकि, EPS-95 पेंशनरों को ज्यादा सुविधा मिल सके। इस सर्विस में आधार आधारित फेस या फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। यानी पेंशनर को सिर्फ अपना आधार नंबर और पेंशन से जुड़ी जानकारी देनी होती है, और कुछ ही मिनटों में लाइफ सर्टिफिकेट तैयार हो जाता है।

इस सर्विस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब बुजुर्ग पेंशनर्स को बैंक या EPFO ऑफिस में जाकर लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। डाक विभाग के पोस्टमैन या ग्रामीण डाक सेवक उनके घर आकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट तैयार करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें