Experts views : 3 अक्टूबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 24,900 के करीब पहुंचकर बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेक्स 223.86 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 81,207.17 पर और निफ्टी 57.95 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 24,894.25 पर बंद हुआ। वीकली बेसिस पर देखें तो अक्टूबर के पहले हफ़्ते में बाज़ार में तेज़ी रही। सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। इस हफ्ते मिडकैप इंडेक्स में लगभग 2 फीसदी और निफ्टी बैंक में 2 फीसदी से ज़्यादा की बढ़त देखने को मिली। वीकली बेसिस पर सभी सेक्टोरल इंडेक्सों में तेजी देखने को मिली है। पीएसयू बैंक और मेटल इंडेक्सों में सबसे ज़्यादा बढ़त रही। निफ्टी पीएसयू बैंक और मेटल में 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी बैंक और डिफेंस शेयरों में 2 फीसदी से ज़्यादा की बढ़त रही।