Credit Cards

Insurance Stock : लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों ने डिस्ट्रीब्यूटर्स के कमीशन घटाए, PB FINTECH में अब क्या हो निवेश रणनीति?

Insurance Stock : इस फैसले के चलते टर्म, सेविंग , ULIPs और एन्युटी पर कमीशन-रिवार्ड घटेगा। इस कंपनियों पर GST कटौती का निगेटिव असर घटेगा। बता दें कि डिस्ट्रीब्यूटर्स में वेब एग्रीगेटर्स, बैंक के इंडिविजुअल एंजेट्स और ब्रोकर शामिल होते हैं। डिस्ट्रीब्यूटर्स को पत्र भेजकर कमीशन कटौती की जानकारी दी गई है

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 5:22 PM
Story continues below Advertisement
इस कटौती का पीबी फिन टेक में बड़ा असर पड़ सकता है। इससे कंपनी के रेवेन्यू पर 15-18 फीसदी, EBITDA पर 25-30 फीसदी और EPS पर 30-35 फीसदी का निगेटिव असर देखने को मिल सकता है

Insurance Stock : लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों ने डिस्ट्रीब्यूटर्स के कमीशन घटाए हैं। सूत्रों के हवाले से CNBCTV18 को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक एक अक्टूबर से कटौती प्रभावी भी हो गई है। इस खबर के चलते आज SBI LIFE और HDFC LIFE में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पहले प्रीमियम और रिन्यूअल पर कमीशन में कटौती की गई है। डिस्ट्रीब्यूटर्स के कमीशन में 18 फीसदी तक की कटौती की गई है। एक अक्टूबर से कमीशन कटौती का फैसला लागू हो गया है।

इस फैसले के चलते टर्म, सेविंग , ULIPs और एन्युटी पर कमीशन-रिवार्ड घटेगा। इस कंपनियों पर GST कटौती का निगेटिव असर घटेगा। बता दें कि डिस्ट्रीब्यूटर्स में वेब एग्रीगेटर्स, बैंक के इंडिविजुअल एंजेट्स और ब्रोकर शामिल होते हैं। डिस्ट्रीब्यूटर्स को पत्र भेजकर कमीशन कटौती की जानकारी दी गई है।

अपने इस कदम से लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों ने आईटीसी ना मिलने का घाटा डिस्ट्रीब्यूटर्स और एजेंट्स पर पास कर दिया है। इससे लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को तो कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन PB FINTECH जैसे डिस्ट्रीब्यूटर्स पर इसका दबाव आएगा।


कटौती का PB FINTECH पर असर

इस कटौती का पीबी फिन टेक में बड़ा असर पड़ सकता है। इससे कंपनी के रेवेन्यू पर 15-18 फीसदी, EBITDA पर 25-30 फीसदी और EPS पर 30-35 फीसदी का निगेटिव असर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस कदम के चलते LIC, HDFC LIFE, ICICI PRU और SBI LIFE पर दबाव देखने को मिल सकता है।

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 6 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कमीशन में कटौती से पीबी फिन टेक पर असर पड़ेगा। लेकिन अगर व्यापक नजरिए से देखें तो इश्योरेंस सेक्टर के लिए लॉन्ग टर्म के लिहाज से काफी अच्छे मौके है। भारत में इनकी पैठ अभी भी काफी कम है। यहां इनके लिए बड़ा बाजार है। कमीशन की कटौती का असर पीबी फिनटेक पर 2-3 तिमाहियों तक ही रहेगा। लंबे नजरिए से देखें तो इस शेयर में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। PB FINTECH में अगर इस खबर के चलते गिरावट आती है तो इसको पोर्टफोलियो में जोड़ने का अच्छा मौका रहेगा। वैसे आज यह शेयर 24.70 रुपए यानी 1.47 फीसदी की बढ़त के साथ 1700.50 रुपए पर बंद हुआ है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।