Get App

IND vs PAK Final : हारिस रऊफ का विकेट लेने के बाद बुमराह का 'प्लेन सेलिब्रेशन', फाइनल में दिया तगड़ा जवाब

India vs Pakistan Final : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप फाइनल में भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दिया। अब भारत को खिताब जीतने के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 10:13 PM
IND vs PAK Final : हारिस रऊफ का विकेट लेने के बाद बुमराह का 'प्लेन सेलिब्रेशन', फाइनल में दिया तगड़ा जवाब
रिस रऊफ का विकेट भारत के स्टार तेज गेंदहबाज जसप्रीत बुमराह ने लिया।

India vs Pakistan Final : एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का विकेट भारत के स्टार तेज गेंदहबाज जसप्रीत बुमराह ने लिया. विकेट लेने के बाद उन्होंने 'प्लेन सेलिब्रेशन' किया। बता दें कि,  इससे पहले सुपर-4 के एक मुकाबले में हारिस रऊफ को बाउंड्री लाइन पर कुछ इसी तरह का इशारा करते देखा गया था।

बता दें कि, बुमराह ने कुल 3.1 ओवर गेंदबाजी की और 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। बुमराह ने इस दौरान रऊफ के अलावा मोहम्मद नवाज को भी अपना शिकार बनाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें