Get App

TikTok Sale: 14 अरब डॉलर रहेगी वैल्यूएशन, नए तरीके से सेट होगा एल्गोरिदम

TikTok Sale: वैल्यूएशन को लेकर जताया गया यह अनुमान एनालिस्ट्स के पिछले अनुमानों से बेहद कम है। ट्रंप ने पिछले साल दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीतने में मदद के लिए टिकटॉक को क्रेडिट दिया है। व्हाइट हाउस ने पिछले महीने एक आधिकारिक टिकटॉक अकाउंट भी लॉन्च किया था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 7:54 AM
TikTok Sale: 14 अरब डॉलर रहेगी वैल्यूएशन, नए तरीके से सेट होगा एल्गोरिदम
TikTok की पेरेंट कंपनी चीन की बाइटडांस है।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि टिकटॉक (TikTok) के अमेरिकी ऑपरेशंस की वैल्यूएशन लगभग 14 अरब डॉलर होगी। टिकटॉक की पेरेंट कंपनी चीन की बाइटडांस है। वेंस की ओर से वैल्यूएशन को लेकर जताया गया यह अनुमान एनालिस्ट्स के पिछले अनुमानों से बेहद कम है। उन्होंने इसके 40 अरब डॉलर रहने की उम्मीद जताई थी।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, टिकटॉक डील को 120 दिनों के अंदर पूरा होना है। यह डील टिकटॉक यूएस को एक नए जॉइंट वेंचर में बदल देगी। इसमें बाइटडांस की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से भी कम कर दी जाएगी। रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक नया एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया है। इसमें घोषणा की गई कि चीन के मालिकाना हक वाली टिकटॉक के अमेरिकी ऑपरेशंस को अमेरिकी और वैश्विक निवेशकों को बेचने का उनका प्लान राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जरूरतों को पूरा करेगा।

ट्रंप ने गुरुवार को उस कानून के एग्जीक्यूशन को 20 जनवरी 2026 तक के लिए टाल दिया, जो टिकटॉक ऐप पर तब तक प्रतिबंध लगाता है जब तक कि उसके चीनी मालिक इसमें अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच नहीं देते।

अमेरिकी कंपनी के सिक्योरिटी पार्टनर्स फिर से ट्रेन करेंगे एल्गोरिदम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें