अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि टिकटॉक (TikTok) के अमेरिकी ऑपरेशंस की वैल्यूएशन लगभग 14 अरब डॉलर होगी। टिकटॉक की पेरेंट कंपनी चीन की बाइटडांस है। वेंस की ओर से वैल्यूएशन को लेकर जताया गया यह अनुमान एनालिस्ट्स के पिछले अनुमानों से बेहद कम है। उन्होंने इसके 40 अरब डॉलर रहने की उम्मीद जताई थी।