Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु के करूर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख एक्टर विजय की चुनावी रैली के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 20 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, भीड़ अचानक बढ़ गई और काबू से बाहर हो गई, इसी दौरान विजय भाषण दे रहे थे।
AIADMK महासचिव के पलानीस्वामी ने कही 29 लोगों की मौत की बात
वहीं तमिलनाडु के नेता प्रतिपक्ष और AIADMK महासचिव के पलानीस्वामी ने ट्वीट किया, "करूर में आयोजित तमिलगा वेत्री कज़गम पार्टी की प्रचार सभा के दौरान भीड़ की अराजकता के कारण 29 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई और कई अन्य बेहोश हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह खबर चौंकाने वाली और दुखद है। मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और खेद व्यक्त करता हूँ जिन्होंने अपनी जान गंवाई। "
जानकारी के मुताबिक, भगदड़ जैसे हालात की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद एक्टर विजय ने तुरंत भाषण रोककर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और उन्हें एंबुलेंस के लिए रास्ता खाली करने को कहा ताकि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया जा सके।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कही ये बात
वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने करूर रैली की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को तुरंत इलाज देने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। स्टालिन ने बताया कि उन्होंने मंत्री सेंथिल बालाजी, स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमण्यम, ज़िला कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बातचीत की है। साथ ही, मंत्री अंबिल महेश को तिरुचिरापल्ली से अतिरिक्त मदद भेजने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे मेडिकल टीमों और पुलिस के साथ सहयोग करें।
घायलों से मिलने पहुंचे डीएमके मंत्री सेंथिल
घटना के बाद डीएमके मंत्री सेंथिल बालाजी और ज़िला कलेक्टर अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जैसे-जैसे भीड़ बढ़ी, कई पार्टी कार्यकर्ता और बच्चे दबाव में आकर बेहोश हो गए। इस पर विजय ने समर्थकों से शांति बनाए रखने और तुरंत जरूरतमंदों तक एम्बुलेंस पहुंचाने की अपील की।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।