पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर देश के "हाइब्रिड सिस्टम" का बचाव किया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान में सरकार चलाने में सेना और सिविल लीडरशिप दोनों मिलकर काम करते हैं और फैसले भी आपसी सहमति से लिए जाते हैं। ब्रिटिश-अमेरिकन पत्रकार मेहदी हसन से बातचीत में आसिफ ने माना कि पाकिस्तान में कई बार सेना ने राजनीति में दखल दिया है- कू, मार्शल लॉ और आर्मी चीफ के राष्ट्रपति बनने जैसी घटनाएं हुई हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, अमेरिका जैसे लोकतांत्रिक देशों में भी "डीप स्टेट" होता है।