80वें संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने देश को बाहरी हमलों का शिकार दिखाने की कोशिश की और दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत को “खून से लथपथ नाक” दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के सात लड़ाकू विमान गिराए और भारत के हमले को नाकाम किया। लेकिन इन दावों का कोई सबूत पेश नहीं किया गया और भारत ने इन्हें पूरी तरह प्रोपेगैंडा बताया।