Get App

UNGA में पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने खेला विक्टिम कार्ड, उठाया कश्मीर, सिंधु जल समझौते का मुद्दा

शहबाज शरीफ ने पहलगाम आतंकी हमले पर भी भारत पर आरोप लगाया कि वह घटना को राजनीतिक रंग दे रहा है। जबकि भारत का कहना है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन हैं। अपने भाषण में शरीफ ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर और वायुसेना प्रमुख जहीर बाबर सिद्दू की जमकर तारीफ की और उनकी बहादुरी को “निर्णायक जीत” बताया।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 8:58 PM
UNGA में पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने खेला विक्टिम कार्ड, उठाया कश्मीर, सिंधु जल समझौते का मुद्दा
UNGA में पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने खेला विक्टिम कार्ड

80वें संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने देश को बाहरी हमलों का शिकार दिखाने की कोशिश की और दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत को “खून से लथपथ नाक” दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के सात लड़ाकू विमान गिराए और भारत के हमले को नाकाम किया। लेकिन इन दावों का कोई सबूत पेश नहीं किया गया और भारत ने इन्हें पूरी तरह प्रोपेगैंडा बताया।

शरीफ ने पहलगाम आतंकी हमले पर भी भारत पर आरोप लगाया कि वह घटना को राजनीतिक रंग दे रहा है। जबकि भारत का कहना है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन हैं।

अपने भाषण में शरीफ ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर और वायुसेना प्रमुख जहीर बाबर सिद्दू की जमकर तारीफ की और उनकी बहादुरी को “निर्णायक जीत” बताया। लेकिन पाकिस्तान की सरकारी मीडिया के अलावा इस जीत का कहीं भी कोई सबूत या अंतरराष्ट्रीय पुष्टि नहीं है।

भारत का पक्ष और उपग्रह तस्वीरों से साफ हुआ है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और उसकी सैन्य ढांचों को गहरा नुकसान पहुंचाया, यहां तक कि इस्लामाबाद के पास स्थित नूर खान एयरबेस भी प्रभावित हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें