NSA Ajit Doval: खालिस्तानी आतंकवादी इंद्रजीत सिंह गोसल को जमानत पर रिहा किए जाने के एक दिन बाद उसने और उसके करीबी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को धमकियां दी है। कनाडा में गिरफ्तारी के एक हफ्ते के भीतर ही गोसल को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। कनाडा की अथॉरिटी ने 36 साल के गोसल को गैर-कानूनी हथियार रखने के कई आरोपों में गिरफ्तार किया था। गोसल प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ग्रुप का एक प्रमुख ऑर्गनाइजर है। वह आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का सबसे करीबी सहयोगी है।