Get App

'मैं आपका इंतजार कर रहा हूं..': खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू और इंद्रजीत गोसल ने NSA अजीत डोभाल को दी धमकी

NSA Ajit Doval: कनाडा में गिरफ्तारी के एक हफ्ते के भीतर ही खालिस्तानी आतंकवादी इंद्रजीत सिंह गोसल को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। कनाडा की अथॉरिटी ने 36 साल के गोसल को गैर-कानूनी हथियार रखने के कई आरोपों में गिरफ्तार किया था। वह आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का सबसे करीबी सहयोगी है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 3:47 PM
'मैं आपका इंतजार कर रहा हूं..': खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू और इंद्रजीत गोसल ने NSA अजीत डोभाल को दी धमकी
NSA Ajit Doval: खालिस्तानी आतंकी पन्नू और गोसल दोनों ने एक वीडियो में NSA अजीत डोभाल को धमकी दी है

NSA Ajit Doval: खालिस्तानी आतंकवादी इंद्रजीत सिंह गोसल को जमानत पर रिहा किए जाने के एक दिन बाद उसने और उसके करीबी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को धमकियां दी है। कनाडा में गिरफ्तारी के एक हफ्ते के भीतर ही गोसल को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। कनाडा की अथॉरिटी ने 36 साल के गोसल को गैर-कानूनी हथियार रखने के कई आरोपों में गिरफ्तार किया था। गोसल प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ग्रुप का एक प्रमुख ऑर्गनाइजर है। वह आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का सबसे करीबी सहयोगी है।

एक वीडियो में गोसल ने कहा, "भारत, मैं बाहर हूं....गुरपतवंत सिंह पन्नू का समर्थन करने और 23 नवंबर 2025 को खालिस्तान रेफरेंडम आयोजित करने के लिए...। दिल्ली बनेगा खालिस्तान...।" इसके अलावा पन्नू ने धमकियां भारत के NSA अजीत डोभाल को दी है। NDTV के मुताबिक उसने कहा, "अजीत डोभाल... आप कनाडा, अमेरिका या किसी यूरोपीय देश में आकर मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं करते या मेरा प्रत्यर्पण क्यों नहीं करवाते? डोभाल, मैं आपका इंतजार कर रहा हूं...।" 

हाल ही में 'ग्लोबल न्यूज' को दिए एक इंटरव्यू में गोसल ने दावा किया कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने उसे चेतावनी दी थी कि उसकी जान को खतरा है। उसके बाद उसे पुलिस सुरक्षा देने की पेशकश की, जिसे उसने मना कर दिया।

यह घटना 19 सितंबर को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उनके कनाडाई समकक्ष के बीच हुई उच्च स्तरीय बैठक के कुछ दिनों बाद हुई। इस बैठक में दोनों देशों ने आतंकवाद और अंतर-राष्ट्रीय अपराध के खिलाफ सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें