H-1B Visa Rule: अमेरिका में हजारों H-1B वीजा धारकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIS) ने स्पष्ट किया है कि H-1B वीजा के लिए 'स्टेटस में बदलाव' पर लगने वाला नया $100,000 यानी करीब 8800000 रुपए का शुल्क मौजूदा वीजा धारकों पर लागू नहीं होगा। USCIS द्वारा जारी अपडेटेड दिशा-निर्देशों में इस बात की घोषणा की गई। जिससे 'चेंज ऑफ स्टेटस' के आवेदन करने वाले हजारों प्रोफेशनल्स का भ्रम दूर हो गया।
