Get App

साबरमती जेल में आतंकी जिलानी पर तीन कैदियों ने किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

Ahmedabad: साबरमती सेंट्रल जेल में मंगलवार को उस समय तनाव फैल गया जब आतंकवाद के एक आरोपी, 40 वर्षीय सैयद अहमद मोहिउद्दीन अब्दुल कादर जिलानी पर तीन साथी कैदियों ने हमला कर दिया। यह हमला उस घटना के ठीक एक दिन बाद हुआ जब जिलानी को अहमदाबाद जेल में ट्रांसफर किया गया था।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 7:54 AM
साबरमती जेल में आतंकी जिलानी पर तीन कैदियों ने किया हमला, जांच में जुटी पुलिस
साबरमती जेल में आतंकी जिलानी पर तीन कैदियों ने किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

Ahmedabad: साबरमती सेंट्रल जेल में मंगलवार को उस समय तनाव फैल गया जब आतंकवाद के एक आरोपी, 40 वर्षीय सैयद अहमद मोहिउद्दीन अब्दुल कादर जिलानी पर तीन साथी कैदियों ने हमला कर दिया। यह हमला उस घटना के ठीक एक दिन बाद हुआ जब जिलानी, दो अन्य लोगों के साथ न्यायिक हिरासत में अहमदाबाद जेल में ट्रांसफर किया गया था। बता दें कि जिलानी गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) द्वारा जांच में शामिल कास्टर सीड्स रिसिन आतंकवादी साजिश का आरोपी है।

सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना के हैदराबाद निवासी पीड़ित को अमराईवाड़ी निवासी नीलेश शर्मा, जो चोरी के अपराध में जेल में बंद है, और दो अन्य अज्ञात लोगों द्वारा आंखों और नाक पर घूंसे मारे जाने से चेहरे पर चोटें आईं। एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि शर्मा ने कथित तौर पर "अपनी देशभक्ति का दिखावा" करने के लिए जिलानी पर हमला किया। अन्य कैदियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया, हमला रोका और जिलानी को बचाया, जिसके बाद उसका जेल डिस्पेंसरी में इलाज चल रहा है।

इस घटना ने जेल के भीतर सुरक्षा और संभावित मिलीभगत पर तुरंत सवाल खड़े कर दिए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कैदी प्रबंधन में संभावित मिलीभगत या चूक की ओर इशारा करते हुए कहा, "तीनों लोगों ने यहां मौजूद सभी कैदियों में से सैयद को कैसे चुना? क्या उन्हें कोई निर्देश दिया गया था या जेल से किसी ने उन्हें सैयद के कथित अपराध के बारे में सूचित किया था? हम इन मुद्दों की जांच कर रहे हैं।"

सिटी क्राइम ब्रांच ने यह पता लगाने के लिए शर्मा के मामले की जांच शुरू कर दी है कि हमला पहले से योजना बनाकर किया गया था या अचानक हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें