Ahmedabad: साबरमती सेंट्रल जेल में मंगलवार को उस समय तनाव फैल गया जब आतंकवाद के एक आरोपी, 40 वर्षीय सैयद अहमद मोहिउद्दीन अब्दुल कादर जिलानी पर तीन साथी कैदियों ने हमला कर दिया। यह हमला उस घटना के ठीक एक दिन बाद हुआ जब जिलानी, दो अन्य लोगों के साथ न्यायिक हिरासत में अहमदाबाद जेल में ट्रांसफर किया गया था। बता दें कि जिलानी गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) द्वारा जांच में शामिल कास्टर सीड्स रिसिन आतंकवादी साजिश का आरोपी है।
