एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 1255 मेगावाट खावड़ा-I सोलर पीवी प्रोजेक्ट की 75.5 मेगावाट की आंशिक क्षमता के कमर्शियल ऑपरेशन की शुरुआत की घोषणा की है। गुजरात में स्थित यह प्रोजेक्ट, CPSU स्कीम फेज-II ट्रांच-III के अंतर्गत आता है। यह घोषणा 19 नवंबर, 2025 से प्रभावी है।
