Market outlook : मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए First Global की चेयरपर्सन और MD देविना मेहरा ने कहा कि ग्लोबल मार्केट का मतलब सिर्फ अमेरिकी बाजार ही नहीं है। अमेरिका में 10-12 साल का काफी लंबा आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिला। कभी न कभी इस पर ब्रेक लगना था। शायद प्रेसीडेंट ट्रंप के आने से यह ब्रेक कुछ पहले ही लग गया।
