Bihar Election 2025: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के नाराजगी पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने पहली बार टिप्पणी की है। तेजस्वी यादव ने RJD पर जारी घमासान पर कहा कि यह पहली बार नहीं हो रहा है। लेकिन हम इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाते। उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान केवल बिहार के विकास पर है। तेजस्वी ने कहा कि रोहिणी दीदी मेरी बड़ी बहन हैं। उन्होंने मुझे पाला है। उनके द्वारा किया गया त्याग आज के समय में दुर्लभ है।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि उन्होंने मेरे पिता को अपनी किडनी दान कर दी। छपरा के लोग चाहते थे कि उन्हें छपरा से टिकट मिले, और लालू जी ने लोगों की मांगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के सुझावों को सुना और उन्हें टिकट दिया। तेजस्वी ने कहा कि रोहिणी पार्टी को मजबूत कर रही हैं और हमारा आत्मविश्वास बढ़ा रही हैं।
रोहिणी आचार्य ने अब खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है। उन्होंने पार्टी, लालू प्रसाद और अपने भाई तेजस्वी यादव के एक्स अकाउंट को अनफॉलो कर दिया है। रहस्यमयी और भावुक पोस्ट की बौछार के साथ रोहिणी ने आरजेडी और अपने भाई तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इससे पार्टी के मुख्य परिवार में दरार खुलकर सामने आ गई है। यह सब 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुआ है।
हालांकि, विवाद बढ़ता देख रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ बेबुनियाद अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इसमें ट्रोल, पेड मीडिया और वे लोग शामिल हैं जिनकी मंशा पार्टी पर कब्जा करने की है।
आचार्य ने रविवार रात X पर एक नये पोस्ट में लिखा, "मेरी कभी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं रही, मुझे न तो राज्यसभा जाने में रुचि है, न ही विधानसभा का टिकट चाहिए। न ही मैं किसी अन्य दावेदार का समर्थन करने में दिलचस्पी रखती हूं।"
उन्होंने लिखा, "परिवार के किसी भी सदस्य के प्रति मेरा कोई विरोध नहीं है और न ही मैं भविष्य की किसी सरकार में पद चाहती हूं। मेरे लिए मेरा आत्मसम्मान, माता-पिता के प्रति समर्पण और परिवार की इज्जत सर्वोपरि है। मेरे खिलाफ अफवाहें फैलाने में वे लोग लगे हुए हैं, जिनकी मंशा पार्टी पर कब्जा करने की है।"
इससे पहले उनके कुछ हालिया X पोस्ट से अटकलें तेज हो गई थीं कि वह अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के बढ़ते प्रभाव से असहज हैं। मीडिया में आईं कुछ खबरों में यह भी कहा गया कि सिंगापुर में रहने वालीं आचार्य ने अपने पिता और छोटे भाई को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। हालांकि दोनों अब भी उन्हें फॉलो कर रहे हैं। आचार्य के X पर दो लाख से अधिक फॉलोवर हैं। वह केवल तीन अकाउंट को फॉलो करती हैं।
46 वर्षीय आचार्य ने पिछले सप्ताह अपने X अकाउंट पर लिखा था, "मैंने बेटी और बहन के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है और आगे भी करती रहूंगी। न तो मुझे किसी पद की लालसा है और न ही कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा।"
उन्होंने X पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें लालू यादव की सर्जरी से पहले आचार्य ऑपरेशन थियेटर जाती हुई दिख रही हैं। बताया जाता है कि इस सर्जरी के कारण यादव की जान बच गई थी।