Bihar Exit Polls: किस सीट पर कौन मारेगा बाजी, क्या नीतीश कुमार की होगी वापसी? देखें- इन इन सीटों की पूरी डिटेल्स

Bihar Exit Polls 2025: अगर बिहार चुनाव के नतीजे भी एग्जिट पोल्स के आंकड़ों की तरह आते हैं तो एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, वाम दल और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के 'महागठबंधन' के लिए सत्ता दूर की कौड़ी साबित होगी। सभी सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए को बड़ी जीत मिलने की भविष्यवाणी की गई है

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 9:49 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Election: सभी सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए को बड़ी जीत मिलने की भविष्यवाणी की गई है

Bihar Exit Polls Result 2025: न्यूज18 मेगा एग्जिट पोल के अनुसार, बिहार चुनाव के पहले चरण में 16 सीटों में से जनता दल यूनाइटेड (JDU) को सात, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को पांच और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को चार सीटें मिलने की संभावना है। ये 16 सीटें मधेपुरा, गौरा बौराम, दरभंगा, बहादुरपुर, जाले, भोरे (सुरक्षित), सीवान, गरखा (सुरक्षित), महनार, हसनपुर, हिलसा, हरनौत, कुम्हरार, मनेर, जगदीशपुर और ब्रह्मपुर हैं।

JDU को बहादुरपुर, भोरे, महनार, हसनपुर, हिलसा, हरनौत और जगदीशपुर सीटें जीतने का अनुमान है। जबकि बीजेपी को गौरा बौराम, दरभंगा, जाले और कुम्हरार सीटें जीतने का अनुमान है। न्यूज18 मेगा एग्जिट पोल के अनुसार, RJD को मधेपुरा, सीवान, गरखा, मनेर और ब्रह्मपुर में जीत का अनुमान है।

बिहार चुनाव दो मुख्य गठबंधनों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और 'महागठबंधन' के बीच मुकाबला है। एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (BJP), JDU, लोजपा (चिराग पासवान), HAM और आरएलएम शामिल हैंमहागठबंधन में RJD, कांग्रेस, वाम दल और VIP शामिल हैं

नीतीश कुमार की वापसी के आसार

बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद आए लगभग सभी सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में संभावना जताई गई है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बना सकता हैयदि असल नतीजे भी चुनाव बाद आए इन सर्वेक्षणों के आंकड़ों की तरह रहते हैं तो एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, वाम दल और विकासशील इंसान पार्टी के 'महागठबंधन' के लिए सत्ता दूर की कौड़ी साबित होगी।

बिहार में मतदान समाप्त होने के बाद आए लगभग सभी सर्वेक्षण एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए को बड़ी जीत मिलने की भविष्यवाणी की गई है। 'मैट्रिज' के सर्वेक्षण के अनुसार, एनडीए 147 से 167 सीटों के साथ दो तिहाई बहुमत का आंकड़ा हासिल कर सकता है। इसके एग्जिट पोल में कहा गया है कि महागठबंधन को 70 से 90 सीटें मिल सकती हैं। जबकि जन सुराज को शून्य से दो सीट ही मिलने के आसार हैं।


'दैनिक भास्कर' के सर्वेक्षण में कहा गया है कि NDA को 145 से 160 सीटें मिल सकती हैं। जबकि महागठबंधन को 73 से 91 सीटें ही मिलने का अनुमान है। 'पीपुल्स पल्स' के एग्जिट पोल में भी एनडीए के एक बार फिर से चुनाव जीतने की संभावना जताई गई है। इस सर्वेक्षण के अनुसार एनडीए को 133 से 159 सीटें मिल सकती हैं। जबकि महागठबंधन को 75 से 101 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है।

इस सर्वेक्षण ने जनसुराज को शून्य से पांच सीट मिलने की संभावना जताई है। 'चाणक्या स्ट्रेटजीज' के एग्जिट पोल में कहा गया है कि एनडीए 130 से 138 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकता है। जबकि महागठबंधन को 100 से 108 सीटों के साथ एक बार विपक्ष में बैठना पड़ सकता है। उसने अन्य को तीन से पांच सीट मिलने का अनुमान जताया है।

'पोल स्ट्रेट' के सर्वेक्षण में एनडीए को 133 से 148 सीटें हासिल होने की भविष्यवाणी की गई है। जबकि महागठबंधन को 87 से 102 सीटें मिलने का अनुमान है। उसका कहना है कि अन्य को तीन से पांच सीटें मिल सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Exit Polls Results 2025: बिहार में NDA की प्रचंड जीत के आसार! 'महागठबंधन' की जमीन खिसकी, क्या पीके फैक्टर है जिम्मेदार?

'पोल डायरी' के एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। उसका कहना है कि सत्तारूढ़ गठबंधन 184 से 209 सीटें हासिल करते हुए 2010 के विधानसभा चुनाव की तरह प्रदर्शन कर सकता है। इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि विपक्षी महागठबंधन को 32 से 49 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में छह और 11 नवंबर को मतदान समाप्त हुआ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।