Get App

Bihar Chunav: ‘बिहार चलाने के योग्य नहीं रह गए नीतीश कुमार’, तेजस्वी ने सरकार पर साधा निशाना

Bihar Assembly Election 2025 : राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को “कर्पूरी अति पिछड़ा अधिकार संवाद” कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब उम्रदराज हो चुके हैं और राज्य को तेजी से आगे बढ़ाने की उनकी क्षमता कम हो गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 7:54 PM
Bihar Chunav: ‘बिहार चलाने के योग्य नहीं रह गए नीतीश कुमार’, तेजस्वी ने सरकार पर साधा निशाना
Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की सियासत काफी गर्मा गई है

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की सियासत काफी गर्मा गई है। इस सियासी महौल में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार की डबल इंजन सरकार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार जी बिहार चलाने के योग्य नहीं रह गए, अब उनकी उम्र हो गई। अब बिहार को तेज रफ्तार से तेजी के साथ विकास करना है।

सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना

बता दें कि, राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को “कर्पूरी अति पिछड़ा अधिकार संवाद” कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब उम्रदराज हो चुके हैं और राज्य को तेज से आगे बढ़ाने की उनकी क्षमता कम हो गई है, इसलिए वे शासन करने के लायक नहीं हैं। तेजस्वी ने एनडीए पर भी आरोप लगाया कि वह अति पिछड़े समाज का इस्तेमाल सिर्फ़ वोट बैंक की तरह करता है। उन्होंने वादा किया कि राजद सरकार में यही समाज “वोट बैंक” नहीं बल्कि “पावर बैंक” बनेगा।

वोट बैंक नहीं पावर बैंक...

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे अब बिहार चलाने लायक नहीं रहे, क्योंकि राज्य को तेज विकास की जरूरत है और नीतीश इसके काबिल नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए ने अति पिछड़े समाज को हमेशा ठगा है और सिर्फ़ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। तेजस्वी ने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर अति पिछड़ा समाज सिर्फ़ वोट बैंक नहीं, बल्कि “पावर बैंकबनेगा इससे पहले गुरुवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी पूरे राज्य में “माई बहन मान योजना” शुरू करेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि चुनावी बिहार में बदलाव जरूर होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें