बिहार चुनाव से पहले सूबे में राजनीतिक बयार काफी तेज बहने लगी है। वहीं इसी सियासी हलचल के बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। उनकी नई पार्टी का नाम ‘जनशक्ति जनता दल’ है। इस पूरी घटना में सबसे बड़ी बात ये है कि तेज प्रताप ने अपने पिता लालू यादव को ही पोस्टर से गायब कर दिया है। यानी लालू को पोस्टर पर जगह नहीं मिली है। इस पर तेज प्रताप ने बड़ा बयान दिया है
तेज प्रताप ने कही ये बात
जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव कहते हैं, "...मेरे माता-पिता एक अलग राजनीतिक दल से हैं। मैं अपनी पार्टी के पोस्टरों पर उनकी तस्वीरें कैसे लगा सकता हूँ? वे आरजेडी में हैं। यह मेरी पार्टी के संविधान के अनुरूप नहीं है। पार्टी नेताओं की तस्वीरें लगी हैं। तेजस्वी यादव के होर्डिंग्स भी लगे हैं, उनमें माता-पिता की तस्वीरें भी नहीं हैं। मैं अपने माता-पिता का सम्मान करता हूँ, और वे मेरे दिल में हैं। आज होर्डिंग पर तस्वीर लग सकती है और कल हट सकती है... तेजस्वी यादव के होर्डिंग से भी माता-पिता की तस्वीरें गायब हैं, जाकर जयचंद से पूछो..."
पोस्टर पर इन्हें मिली जगह
बता दें कि, तेज प्रताप यादव ने पार्टी के पोस्टर में महात्मा गांधी, भीमराव आंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर कुल पांच नेताओं का फोटो इस्तेमाल किया है। तेज प्रताप यादव को इस साल मई में लालू यादव ने तब परिवार और पार्टी से निकाल दिया था, जब उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल से अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ उनका फोटो शेयर किया गया था। फोटो शेयर करने के बाद ये दावा किया गया था कि अनुष्का के साथ उनका 12 साल से रिलेशनशिप चल रहा है। इस तस्वीर के बाहर आने के बाद से काफी बवाल मचा था क्योंकि तेजप्रताप का ऐश्वर्या राय से तलाक का केस अभी चल ही रहा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।