Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान हुई घटनाओं को 'ट्रिपल साजिश' करार देते हुए इसकी जांच की मांग की है। ट्रंप ने दावा किया कि एक एस्केलेटर, टेलीप्रॉम्प्टर और साउंड सिस्टम में एक के बाद एक हुई खराबी कोई संयोग नहीं थी, बल्कि यह जानबूझकर की गई एक 'साजिश' थी। आइए आपको बताते हैं आखिर UNGA के सम्मेलन में हुआ क्या था जिसे ट्रंप साजिश बताकर जांच की मांग कर रहे है।
'यह कोई संयोग नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई साजिश थी'
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट में लिखा, 'यह कोई संयोग नहीं था, यह संयुक्त राष्ट्र में ट्रिपल साजिश थी।' उन्होंने आगे कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र महासचिव को एक पत्र भेज रहे हैं और 'तत्काल जांच की मांग' करते हैं। ट्रंप ने इन घटनाओं को 'अपमान' और 'तीन बहुत ही भयावह घटनाएं' बताया, और कहा, 'उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए।' उन्होंने यह भी मांग की कि एस्केलेटर के सभी सुरक्षा टेप को सहेजा जाए, खासकर इमरजेंसी स्टॉप बटन के फुटेज को। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीक्रेट सर्विस भी शामिल है।
ये है वो तीन घटनाएं जिसपर ट्रंप ने की है जांच की मांग
एस्केलेटर: ट्रंप ने लिखा कि जब वह और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप एस्केलेटर पर थे, तो वह अचानक रुक गया। उन्होंने कहा, 'यह आश्चर्यजनक है कि मैं और मेलानिया अपने चेहरे के बल इन नुकीली स्टील की सीढ़ियों पर नहीं गिरे। हम दोनों ने हैंडरेल को मजबूती से पकड़ा हुआ था, वरना यह एक भयानक दुर्घटना हो सकती थी।' हालांकि, संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने इस पर कहा कि ट्रंप के प्रतिनिधिमंडल के किसी वीडियोग्राफर ने 'अनजाने में सेफ्टी फंक्शन' को एक्टिव कर दिया होगा, जिससे एस्केलेटर रुक गया।
टेलीप्रॉम्प्टर: ट्रंप ने बताया कि उनके भाषण की शुरुआत में टेलीप्रॉम्प्टर खराब हो गया था। उन्होंने लिखा, 'इसके बाद मैंने बिना टेलीप्रॉम्प्टर के भाषण दिया, जो लगभग 15 मिनट बाद चालू हुआ। अच्छी बात यह है कि मेरे भाषण को शानदार समीक्षाएं मिली हैं।' एसोसिएटेड प्रेस को एक संयुक्त राष्ट्र सूत्र ने बताया कि टेलीप्रॉम्प्टर में खराबी व्हाइट हाउस के एक कर्मचारी के कारण हुई थी, जो उसे चला रहा था।
ऑडियो: ट्रंप ने कहा कि भाषण के दौरान ऑडिटोरियम में साउंड सिस्टम 'पूरी तरह से बंद' था, जिससे विश्व के नेताओं को कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था, जब तक कि वे दुभाषिए के इयरपीस का उपयोग न करें। उन्होंने याद करते हुए कहा, 'भाषण के बाद सबसे पहले मैं मेलानिया से मिला, जो ठीक सामने बैठी थीं। मैंने पूछा, 'मैंने कैसा किया?' और उन्होंने कहा, 'आपकी एक भी बात सुनाई नहीं दी।'