Get App

आप भी फटाफट कमाई के लिए आईपीओ में इनवेस्ट करते हैं तो ये बातें आपको जरूर जान लेनी चाहिए

कई निवेशक आईपीओ में सिर्फ इस उम्मीद में निवेश करते हैं कि लिस्टिंग पर उन्हें मोटी कमाई होगी। इसका सीधा असर आईपीओ के सब्सक्रिप्शन पर पड़ा है। आईपीओ एक गुना, दो गुना नहीं बल्कि कई गुना सब्सक्राइब हो रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 8:28 PM
आप भी फटाफट कमाई के लिए आईपीओ में इनवेस्ट करते हैं तो ये बातें आपको जरूर जान लेनी चाहिए
इसमें संदेह नहीं कि कुछ आईपीओ के निवेशकों को अच्छी लिस्टिंग गेंस होती है। लेकिन, इसका सबसे ज्यादा फायदा संस्थागत निवेशकों या हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स को होता है।

पिछले कुछ सालों में आईपीओ को फटाफट कमाई का जरिया समझने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। कई निवेशक तो आईपीओ में सिर्फ इस उम्मीद में निवेश करते हैं कि लिस्टिंग पर उन्हें मोटी कमाई होगी। इसका सीधा असर आईपीओ के सब्सक्रिप्शन पर पड़ा है। आईपीओ एक गुना, दो गुना नहीं बल्कि कई गुना सब्सक्राइब हो रहे हैं। निवेशकों को लगता है कि अगर उन्होंने आईपीओ में निवेश नहीं किया तो पैसा फटाफट डबल करने का मौका उनके हाथ से निकल जाएगा। लेकिन, डेटा बताते हैं कि ज्यादातर निवेशकों की फटाफाट कमाई की उम्मीद पूरी नहीं होती है।

लिस्टिंग गेंस का ज्यादा फायदा संस्थागत निवेशकों को 

इसमें संदेह नहीं कि कुछ आईपीओ के निवेशकों को अच्छी लिस्टिंग गेंस होती है। लेकिन, इसका सबसे ज्यादा फायदा संस्थागत निवेशकों या हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स को होता है। इसकी वजह यह है कि उन्हें रिटेल इनवेस्टर्स के मुकाबले ज्यादा शेयर्स एलॉट होते हैं। रिटेल इनवेस्टर्स को काफी कम शेयर एलॉट होते हैं। कई रिटेल निवेशक को शेयर एलॉट नहीं होने पर सेकेंडरी मार्केट से उन्हें खरीदते हैं जब कीमतें काफी चढ़ गई होती हैं।

इनवेस्टर्स निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स नहीं देखते

सब समाचार

+ और भी पढ़ें