Get App

Ananya Pandey की ये दो फिल्में होने वाली हैं रिलीज, एक्ट्रेस रोमांस, ड्रामा और ओटीटी पर धमाल मचाने को हैं तैयार

Ananya Pandey: बॉलीवुड की जवान स्टार अनन्या पांडे इन दिनों अपने ग्लैमरस लुक और फैशन चॉइस के साथ-साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। नेपो किड से अपनी पहचान बनाने वाली अनन्या के पास अभी दो बड़े बजट वाली रोमांटिक फिल्में और एक पॉपुलर वेब सीरीज की लाइनअप है।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 21, 2025 पर 6:21 PM
Ananya Pandey की ये दो फिल्में होने वाली हैं रिलीज, एक्ट्रेस रोमांस, ड्रामा और ओटीटी पर धमाल मचाने को हैं तैयार

बॉलीवुड की यंग स्टार अनन्या पांडे इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने कई फिल्मों और ओटीटी शो की घोषणा की है, जो उनके करियर को नई दिशा देने वाले साबित हो सकते हैं। अनन्या ने अब तक अपनी फिल्मों से युवाओं के बीच खास पहचान बनाई है और अब वह अलग-अलग जॉनर में खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं।

सबसे पहले बात करें उनकी फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा मैं तेरा, तू मेरी’ की। यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें अनन्या का किरदार बेहद भावनात्मक और गहराई से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। फिल्म का टाइटल ही दर्शाता है कि कहानी रिश्तों और प्यार की जटिलताओं पर आधारित होगी। फैंस को उम्मीद है कि अनन्या इस फिल्म में अपने अभिनय का नया रंग दिखाएंगी। यह रोमांटिक ड्रामा क्रिसमस पर 25 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। इसमें अनन्या कर्तिक आर्यन के अपोजिट लीड रोल में नजर आएंगी, जहां दोनों का केमिस्ट्री हाइलाइट होगी। डायरेक्टर समीर विद्वंस ने इसे हल्के-फुल्के लव स्टोरी के साथ फैमिली एंटरटेनर बनाया है। नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज भी अहम किरदार निभा रहे हैं। पहले यह 31 दिसंबर को आने वाली थी, लेकिन फेस्टिव सीजन में शिफ्ट कर दी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें