Credit Cards

HD Fire Protect ने आईपीओ के लिए सेबी के पास फाइल किए पेपर्स, जानिए इस इश्यू के बारे में जरूरी बातें

यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। इसके तहत कंपनी के प्रमोटर्स अपने 2.6 करोड़ शेयर बेचेंगे। आईपीओ में कंपनी नए शेयर इश्यू नहीं करेगी। कंपनी ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स 24 सितंबर को सेबी को फाइल किया

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 7:30 PM
Story continues below Advertisement
एचडी फायर प्रोटेक्ट ने मार्च 2025 में खत्म फाइनेंशियल ईयर में 109.5 करोड़ प्रॉफिट कमाया था।

एचडी फायर प्रोटेक्ट ने आईपीओ के लिए सेबी के पास शुरुआती पेपर्स फाइल कर दिए हैं। यह कंपनी फायर प्रोटेक्शन इक्विपमेंट बनाती है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। इसके तहत कंपनी के प्रमोटर्स अपने 2.6 करोड़ शेयर बेचेंगे। आईपीओ में कंपनी नए शेयर इश्यू नहीं करेगी। कंपनी ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स 24 सितंबर को सेबी को फाइल किया। उसमें ये बातें बताई गई हैं।

इस इश्यू में सिर्फ ऑफर फॉर सेल होगा

चूंकि कंपनी आईपीओ में नए शेयर इश्यू नहीं करेगी, जिसका मतलब है कि इस इश्यू से उसे कोई पैसा नहीं मिलेगा। ओएफएस में शेयर बेचने से जो पैसा आएगा वह प्रमोटर्स की जेब में जाएगा। HD Fire Protect ने कहा है, "इस इश्यू को लाने का मकसद ऑफर फॉर सेल है। साथ ही इससे कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो जाएंगे। "


बड़े प्रमोटर्स बेचेंगे अपने शेयर्स

ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) में हरीश नरसी धरमशी और उनकी पत्नी कुसुम में अपने शेयर बेचेंगे। कंपनी में इन दोनों की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। हरीश धरमशी की 56.13 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि कुसुम की 17.83 फीसदी हिस्सेदारी है। एचडी फायर मुंबई की कंपनी है। यह फायर प्रोटेक्शन इक्विपमेंट बनाती है। कंपनी के महाराष्ट्र में दो प्लांट्स हैं।

ठाणे में नई प्रोडक्शन फैसिलिटी

कंपनी ने कहा है, "हम ठाणे में नई प्रोडक्शन फैसिलिटी बना रहे हैं। जलगांव स्थित प्लांट की क्षमता बढ़ा रहे हैं। हमारी एक यूनिट मैन्युफैक्चरिंग के लिए होगी और दूसरी फायर टेस्ट लेबोरेट्री, इंडिस्ट्रियल वेयरहाउस और आरएंडडी सेंटर के लिए होगी। इसके अगले साल मार्च तक बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है।" कंपनी इन-हाउस प्रोडक्शन के साथ ही कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग भी करती है।

यह भी पढ़ें: TruAlt Bioenergy IPO: पहले दिन 16% हुआ सब्सक्राइब, GMP से मिल रहे बंपर लिस्टिंग के संकेत 

FY25 में 109 करोड़ रुपये मुनाफा

एचडी फायर प्रोटेक्ट ने मार्च 2025 में खत्म फाइनेंशियल ईयर में 109.5 करोड़ प्रॉफिट कमाया था। यह साल के पहले के 87.9 करोड़ के प्रॉफिट से 24.6 फीसदी ज्यादा था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 16 फीसदी बढ़कर 432.8 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एंबिट, आनंद राठी एडवाइजर्स और आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज को मर्चेंट बैंकर्स नियुक्त किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।