TruAlt Bioenergy IPO: TruAlt बायोएनर्जी का IPO 25 सितंबर को पब्लिक के लिए खुल गया है। इस आईपीओ को अब तक कुल 16% सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। एथेनॉल-बनाने वाली यह कंपनी अपने आईपीओ के माध्यम से ₹839 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखी हुई है। BSE के आंकड़ों के अनुसार, शाम 3:21 बजे तक, कंपनी को ऑफर पर मौजूद 1,23,55,424 शेयरों के मुकाबले 19,54,710 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 24% सब्सक्राइब हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 17% बुक हुआ है।
TruAlt Bioenergy का यह इश्यू ₹750 करोड़ के फ्रेश इश्यू और मौजूदा प्रमोटरों द्वारा 18 लाख शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) से मिलकर बना है, जिसकी कीमत ₹89.28 करोड़ है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹472-496 प्रति शेयर तय किया गया है, जो 25 से 29 सितंबर तक खुला रहेगा। निवेशक न्यूनतम 30 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए अपर प्राइस बैंड पर ₹14,880 का निवेश करना होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 30 सितंबर तक फाइनल होने की संभावना है, और शेयर 3 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे।
कंपनी फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ ₹150.68 करोड़ से मल्टी-फीड स्टॉक ऑपरेशन स्थापित करने और बाकी फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
क्या आपको IPO सब्सक्राइब करना चाहिए?
INVAsset PMS के बिजनेस हेड हर्षल दसाणी ने कहा कि आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का मार्केट कैप ₹4,200–4,300 करोड़ के करीब होगा। उन्होंने कहा, 'कंपनी की ताकत उसकी मजबूत एथेनॉल उत्पादन क्षमता, भारत के एथेनॉल-ब्लेंडिंग कार्यक्रम के तहत सरकारी नीति का समर्थन, बेहतर लाभप्रदता और मजबूत आरओई में निहित है।' कमजोरियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह सरकारी-नियंत्रित मूल्य निर्धारण पर निर्भर है, गन्ने और शीरा की उपलब्धता के प्रति संवेदनशील है, इसमें वर्किंग कैपिटल की तीव्रता अधिक है, और कर्ज का स्तर भी अपेक्षाकृत अधिक है।'
दसाणी ने कहा, 'अपर प्राइस बैंड पर आईपीओ का मूल्यांकन FY25 की कमाई के 23-24 गुना और बिक्री के 2.2 गुना पर किया गया है, जो उचित है। हालांकि, कमोडिटी चीनी कंपनियों की तुलना में यह महंगा है। लिस्टिंग गेन सब्सक्रिप्शन और सेक्टर की भावना पर निर्भर करेगा, लेकिन लंबी अवधि के निवेशक कंपनी की क्षमता, नीतिगत लाभ और लगातार कर्ज कम करने की क्षमता पर भरोसा कर सकते हैं।'
इन्वेस्टोरगेन के आंकड़ों के अनुसार, लिस्टिंग से पहले कंपनी के अनलिस्टेड शेयर आईपीओ मूल्य पर 16% से अधिक के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर कारोबार कर रहे थे। यह GMP इस हफ्ते की शुरुआत में बताए गए 11-12% जीएमपी से अधिक है। वहीं, आईपीओ वॉच के अनुसार, कंपनी के अनलिस्टेड शेयर 12% से अधिक के जीएमपी पर कारोबार कर रहे थे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।