Get App

अजीम प्रेमजी ने ठुकराया सिद्धारमैया सरकार का प्रस्ताव, बोले- ये तो मुमकिन नहीं

दिग्गज कारोबारी और आईटी फर्म विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी ने कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार का प्रस्ताव ठुकरा दिया कि विप्रो कैंपस से सड़क खोली जाए। उन्होंने कहा ट्रैफिक जैसी जटिल समस्या का हल एक कदम से नहीं हो सकता। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 8:35 PM
अजीम प्रेमजी ने ठुकराया सिद्धारमैया सरकार का प्रस्ताव, बोले- ये तो मुमकिन नहीं
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 19 सितंबर को प्रेमजी को पत्र लिखकर विप्रो कैंपस से लिमिटेड एक्सेस देने का अनुरोध किया था।

विप्रो के फाउंडर और चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, जिसमें कंपनी के सरजापुर कैंपस से होकर सड़क मार्ग खोलने की बात कही गई थी। सरकार का मानना था कि इससे आउटर रिंग रोड (ORR) पर ट्रैफिक जाम कम होगा।

अजीम प्रेमजी क्या बोले?

प्रेमजी ने 24 सितंबर को सीएम सिद्धारमैया को लिखे पत्र में कहा कि बेंगलुरु का ट्रैफिक एक जटिल समस्या है और इसका हल किसी एक कदम या 'सिल्वर बुलेट' से नहीं निकलेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि शहरी परिवहन प्रबंधन में वर्ल्ड-क्लास एक्सपर्ट की मदद से एक व्यापक स्टडी करवाई जाए, जो शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म रोडमैप तैयार करे। विप्रो इसके खर्च का बड़ा हिस्सा उठाने के लिए भी तैयार है।

प्रेमजी ने कंपनी की सीनियर प्रतिनिधि रेश्मी शंकर (Reshmi Shankar) को राज्य सरकार के साथ आगे की बातचीत के लिए नामित भी किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें