Get App

'टॉर्चर चेम्बर, हरिद्वार में विशेष पूजा' स्वामी चैतन्यानंद ने दिल्ली आश्रम की लड़कियों को कैसे बनाया शिकार, डरावनी है कहानी

Delhi Swami Ashram: मीडिया रिपोर्ट में जांचकर्ताओं के हवाले से बताया गया कि चैतन्यानंद वसंत कुंज में श्री शारदा इंडियन मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित ऑफिस से काम कर रहा था, जहां कई महिलाओं को यौन उत्पीड़न के लिए मजबूर किया गया। पीड़ितों ने कहा कि यह जगह, जो एक साधारण ऑफिस की तरह दिखती थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 9:12 PM
'टॉर्चर चेम्बर, हरिद्वार में विशेष पूजा' स्वामी चैतन्यानंद ने दिल्ली आश्रम की लड़कियों को कैसे बनाया शिकार, डरावनी है कहानी
स्वामी चैतन्यानंद ने दिल्ली आश्रम की लड़कियों को कैसे बनाया शिकार, डरावनी है कहानी

स्वयंभू बाबा स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती का कांड और गंभीर हो गया है। नई जानकारी से पता चला है कि दिल्ली के एक मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में उसके ऑफिस को कथित तौर पर महिला छात्रों को परेशान करने के लिए एक "टॉर्चर चेम्बर" की तरह इस्तेमाल किया गया था। खबरों के मुताबिक, 62 साल का भगोड़ा स्वामी छात्रों को एक खास पूजा के बहाने हरिद्वार ले गया था, जहां से वापस लौटते समय उनका शोषण किया गया।

श्री शारदा इंस्टीट्यूट में 'टॉर्चर चेम्बर'

मीडिया रिपोर्ट में जांचकर्ताओं के हवाले से बताया गया कि चैतन्यानंद वसंत कुंज में श्री शारदा इंडियन मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित ऑफिस से काम कर रहा था, जहां कई महिलाओं को यौन उत्पीड़न के लिए मजबूर किया गया।

पीड़ितों ने कहा कि यह जगह, जो एक साधारण ऑफिस की तरह दिखती थी, लेकिन डर और उत्पीड़न वाली जगह बन गई थी और इसे "टॉर्चर चेम्बर" का खौफनाक नाम मिला था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें