Heavy Rain Alert in Delhi-NCR: दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में मंगलवार (30 सितंबर) को अचानक से मौसम में बदलाव आया। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत NCR के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही बारिश के बाद भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली है। राष्ट्रीय राजधानी में अगले 24 घंटे के दौरान सामान्यत: बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबादी होने का अनुमान है। कुछ घंटों की बारिश से दिल्ली और गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव हो गया।