बाबा बोला- 'Baby I Love You', स्वामी चैतन्यानंद ने छात्रा को भेजे अश्लील मैसेज! FIR में खुलासा
Delhi Ashram Molestation: अपनी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि चैतन्यानंद ने पहली मुलाकात के दौरान उसे “अजीब” नजरों से देखा। उसने बताया कि कुछ चोटें लगने के बाद उसने अपनी मेडिकल रिपोर्ट शेयर करने के लिए उसे मैसेज किया, जिसका जवाब आरोपी ने अजीब समय पर दिया
Delhi Ashram Molestation: स्वामी चैतन्यानंद ने छात्रा को भेजे अश्लील मैसेज! FIR में खुलासा
दिल्ली के एक प्राइवेट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में छेड़छाड़ मामले की चल रही जांच के बीच कुछ और भी बड़े खुलासे हुए है। एक 21 साल की छात्रा ने बताया कि कैसे आरोपी 62 साल का स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ स्वामी पार्थसारथी ने उसे आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे, जिसमें लड़की को लेकर अश्लील टिप्पणी की गई थी। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, छात्रा ने FIR में कहा कि उसने स्वयंभू धर्मगुरु और इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष से पहली बार पिछले साल बातचीत की थी, जब वो वहां का चांसलर था।
अपनी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि चैतन्यानंद ने पहली मुलाकात के दौरान उसे “अजीब” नजरों से देखा। उसने बताया कि कुछ चोटें लगने के बाद उसने अपनी मेडिकल रिपोर्ट शेयर करने के लिए उसे मैसेज किया, जिसका जवाब आरोपी ने अजीब समय पर दिया।
लड़की ने आरोप लगाया कि उसके एक मैसेज में लिखा था, "Baby, I Love You। मैं तुम्हें बहुत पसंद करता हूं, तुम आज बहुत खूबसूरत लग रही हो।" उसने यह भी बताया कि उसने उसके बालों की भी तारीफ की।
इसके अलावा, लड़की ने आरोप लगाया कि आरोपी ने अपने पहले के मैसेज को टैग करते हुए एक और मैसेज भेजा और उससे पुराने मैसेज का जवाब देने को कहा।
महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने एसोसिएट डीन को इस बारे में बताया तो उसे कहा गया कि उसे मैसेज का जवाब देना चाहिए और यही बात दूसरी छात्राओं को भी बताई गई।
FIR में और क्या-क्या आया सामने?
CNN-News18 ने FIR के हवाले से बताया चैतन्यानंद ने संस्थान में छात्राओं, खासतौर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया और उन्हें आघात पहुंचाया।
FIR में दावा किया गया है कि कई छात्रों को विदेश यात्राओं पर भी उनके साथ जाने के लिए मजबूर किया जाता था, जहां उन्हें देर रात उनके कमरे में आने के लिए कहा जाता था।
जिन छात्राओं ने उनके अनुरोधों को ठुकरा दिया, उन्हें उनकी डिग्रियां और डॉक्यूमेंट जब्त करने की धमकी दी गई।
FIR में डीन की सहयोगी श्वेता और दो अन्य को भी सहयोगी बताते हुए नामजद किया गया है। साथ ही, छात्रों को कॉलेज से सस्पेंड और रस्टिकेट करने की भी धमकी दी गई है।
FIR में कहा गया है कि एक छात्रा को उसकी इच्छा के विरुद्ध अपना नाम बदलने के लिए भी मजबूर किया गया।
भारतीय वायु सेना हेडक्वार्टर से ईमेल
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, मामले की जांच से पता चला है कि संस्थान के एक पूर्व छात्र ने 31 जुलाई को सबसे पहले चैतन्यानंद की गतिविधियों के बारे में मैनेजमेंट को सूचित किया था। इसके तुरंत बाद, संस्थान को वायु सेना मुख्यालय से भी शिकायतें मिलीं, क्योंकि संस्थान के कई छात्र वायु सेना कर्मियों के परिवारों से थे।
रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व छात्रा ने संस्थान के मैनेजमेंट को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया कि चैतन्यानंद वहां की छात्राओं का यौन उत्पीड़न कर रहे थे।
अगले दिन, संस्थान को वायु सेना के शिक्षा निदेशालय में ग्रुप कैप्टन रैंक के एक अधिकारी का ईमेल मिला, ऐसा दावा किया गया।
ईमेल में कई छात्राओं की शिकायतें थीं, जिन्होंने चैतन्यानंद पर उन्हें धमकाने और आपत्तिजनक मैसेज भेजने का आरोप लगाया था।
क्या है दिल्ली आश्रम छेड़छाड़ मामला
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज में एक प्राइवेट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के स्वयंभू धर्मगुरु और "चेयरमैन" पर 17 छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया है। इस इंस्टीट्यू को कर्नाटक के श्रृंगेरी में श्री शारदा पीठम चलाता है।
पुलिस के अनुसार, चैतन्यानंद श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में संचालक है। वह कथित तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोटे के तहत दाखिला पाने वाले छात्रों को निशाना बनाता था और उन्हें परीक्षा में फेल करने की धमकी देता था। वह उन्हें विदेश यात्राओं का झांसा देकर भी अपने जाल में फंसाता था।
पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई हैं और उसे देश छोड़कर भागने से रोकने के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले का स्वतः संज्ञान लिया है।