Get App

'गोल टोपी वालों ने महायुति को वोट नहीं दिया', नितेश राणे ने महाराष्ट्र सरकार को बताया 'हिंदुत्ववादी'

Nitesh Rane News: महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा है कि 'महायुति' सरकार हिंदुओं के मतों से चुनी गई है...जो लोग गोल टोपी पहनते हैं उन्होंने इसे वोट नहीं दिया है। मानखुर्द में रविवार रात देवी दुर्गा की मूर्ति को कथित तौर पर अपवित्र किए जाने के बाद तनाव पैदा हुआ, जिसके कारण दो समूहों के बीच झड़प हो गई। इसी के संबंध में उनका बयान सामने आया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 8:51 PM
'गोल टोपी वालों ने महायुति को वोट नहीं दिया', नितेश राणे ने महाराष्ट्र सरकार को बताया 'हिंदुत्ववादी'
नितेश राणे ने नवरात्रि उत्सव के बीच राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने को लेकर आगाह किया है

Nitesh Rane News: महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने एक और भड़काऊ बयान देते हुए कहा है कि राज्य में BJP नेतृत्व वाली 'महायुति' सरकार एक 'हिंदुत्ववादी' सरकार है, जो हिंदू मतों के समर्थन से चुनी गई है। उन्होंने कहा कि गोल टोपी पहनने वाले लोगों (मुस्लिमों) ने इस सरकार को वोट नहीं दिया है। नितेश राणे ने नवरात्रि उत्सव के बीच राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने को लेकर आगाह किया है। राणे ने मुंबई के मानखुर्द इलाके में सकल हिंदू समाज के दुर्गा पंडाल के दौरे के दौरान कहा कि त्योहार के समय किसी को भी हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

न्यूज एजेसी पीटीआई को मुताबिक नितेश राणे ने कहा, "यह सरकार हिंदुओं के मतों से चुनी गई है...जो लोग गोल टोपी पहनते हैं उन्होंने इसे वोट नहीं दिया है।" मानखुर्द में रविवार रात देवी दुर्गा की मूर्ति को कथित तौर पर अपवित्र किए जाने के बाद तनाव पैदा हुआ, जिसके कारण दो समूहों के बीच झड़प हो गई।

कार्यक्रम के दौरान महाआरती में शामिल हुए बीजेपी नेता ने राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के खिलाफ चेतावनी दी। उन्होंने कहा, "आप अपने त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं, हम अपने त्योहार मनाएंगे। हमे पूर्वाग्रह की नजर से मत देखों" मंत्री ने कहा, "हम मुंबई का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

राणे ने कहा कि अगर किसी को त्योहार मनाने के लिए अनुमति चाहिए तो उन्हें सरकार से संपर्क करना चाहिए और तुरंत अनुमति दे दी जाएगी। इससे पहले मंत्री ने सोमवार को दावा किया था कि नवरात्र के दौरान गरबा कार्यक्रम 'लव जिहाद' के केंद्र बन रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें