Nitesh Rane News: महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने एक और भड़काऊ बयान देते हुए कहा है कि राज्य में BJP नेतृत्व वाली 'महायुति' सरकार एक 'हिंदुत्ववादी' सरकार है, जो हिंदू मतों के समर्थन से चुनी गई है। उन्होंने कहा कि गोल टोपी पहनने वाले लोगों (मुस्लिमों) ने इस सरकार को वोट नहीं दिया है। नितेश राणे ने नवरात्रि उत्सव के बीच राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने को लेकर आगाह किया है। राणे ने मुंबई के मानखुर्द इलाके में सकल हिंदू समाज के दुर्गा पंडाल के दौरे के दौरान कहा कि त्योहार के समय किसी को भी हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।