Get App

Leh Violence: सोनम वांगचुक को लेह पुलिस ने किया गिरफ्तार, हिंसा भड़काने के आरोप में हुआ एक्शन

Sonam Wangchuk Arrest: पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को लेह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वांगचुक के नेतृत्व में लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के साथ मिलकर यह विरोध प्रदर्शन लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और भारतीय संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहा है

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 5:13 PM
Leh Violence: सोनम वांगचुक को लेह पुलिस ने किया गिरफ्तार, हिंसा भड़काने के आरोप में हुआ एक्शन
Leh Violence: सोनम वांगचुक को लेह पुलिस ने किया गिरफ्तार

पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को लेह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें 24 सितंबर को लेह में हुई हिंसा को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इससे एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने उनके NGO SECMOL की विदेश फंडिंग लाइसेंस कैंसल किया था। लद्दाख में हिंसक विरोध प्रदर्शन में कम से कम चार लोगों की जान जा चुकी है और 90 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

वांगचुक के नेतृत्व में लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के साथ मिलकर यह विरोध प्रदर्शन लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और भारतीय संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहा है।

इन मांगों पर जोर देने के लिए वांगचुक ने 10 सितंबर, 2025 को भूख हड़ताल भी शुरू की थी। हालांकि, हिंसा के बाद 15 दिनों में ही 24 सितंबर को हड़ताल खत्म कर दी थी।

लद्दाख के प्रदर्शन ने राजनीतिक विवाद को जन्म दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें