शारदीय नवरात्रि, दिवाली और करवाचौथ जैसे त्योहारों पर महिलाओं के लिए गहनों और मंदिर की मूर्तियों की सफाई भी उतनी ही जरूरी हो जाती है जितना उनका पहनावा। सोने और चांदी के गहने समय के साथ काले पड़ जाते हैं या उनकी चमक फीकी हो जाती है। बार-बार सुनार के पास जाना भी महंगा और समय लेने वाला हो सकता है। लेकिन अब आप घर बैठे ही अपने गहनों और मूर्तियों की खोई हुई चमक वापस ला सकती हैं, वो भी प्राकृतिक और सस्ते तरीकों से।