गर्मियों में ठंडा पानी पीने से लेकर रात का बचा खाना स्टोर करने तक हर बार हमारी पहली पसंद फ्रिज ही होता है। ये हर घर का सबसे जरूरी साथी बन चुका है। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि फ्रिज अचानक खराब हो जाता है और फिर रिपेयरिंग का खर्चा जेब पर भारी पड़ता है। कई बार तो ठीक होने के बाद भी इसमें बार-बार खराबी आने लगती है। असल में, फ्रिज के खराब होने के पीछे सिर्फ मशीन की दिक्कत नहीं होती, हमारी कुछ गलत आदतें भी जिम्मेदार होती हैं। इनमें सबसे बड़ी गलती है फ्रिज के ऊपर सामान रखना। जी हां, ये आदत न सिर्फ फ्रिज की परफॉर्मेंस बिगाड़ती है, बल्कि उसकी लाइफ भी कम कर देती है।
फ्रिज के ऊपर पॉट या पौधे न रखें
घर की सजावट के लिए कई लोग फ्रिज के ऊपर पॉट या प्लांटर रख देते हैं। लेकिन ऐसा करने से फ्रिज की बॉडी पर ज्यादा दबाव पड़ता है और उसके ऊपर पानी गिरने का भी खतरा रहता है। इससे जंग लग सकती है और मशीन जल्दी खराब हो सकती है।
माइक्रोवेव या ओवन रखना बड़ी गलती
जगह की कमी की वजह से लोग माइक्रोवेव या ओवन को फ्रिज के ऊपर रख देते हैं। लेकिन ये चीजें गर्मी पैदा करती हैं, जिससे फ्रिज की कूलिंग खराब हो सकती है। इसका असर उसकी कंप्रेसर पर पड़ता है और बार-बार सर्विस करानी पड़ सकती है।
गैस सिलेंडर और इलेक्ट्रिक आइटम से बढ़ता है खतरा
फ्रिज के ऊपर छोटे गैस सिलेंडर या इलेक्ट्रिक उपकरण रखना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। ऐसा करने से शॉर्ट सर्किट या आग लगने का खतरा बढ़ सकता है। फ्रिज के पास हमेशा इलेक्ट्रिक और गैस आइटम से दूरी बनाए रखना सही रहता है।
प्लास्टिक या कपड़े का कवर न डालें
धूल से बचाने के लिए लोग अक्सर फ्रिज पर प्लास्टिक या कपड़े का कवर डाल देते हैं। लेकिन इससे फ्रिज के पीछे से निकलने वाली हीट बाहर नहीं जा पाती और मशीन ओवरहीट होने लगती है। बेहतर होगा कि फ्रिज को खुला रखें ताकि हवा सही तरीके से पास हो सके।
गरम खाना या कड़ाही भी न रखें
कई बार जल्दबाजी में गरम तवा, कड़ाही या गरम खाना फ्रिज के ऊपर रख देते हैं। इससे निकलने वाली गर्मी फ्रिज की कूलिंग कॉइल को प्रभावित करती है और मशीन जल्दी खराब हो सकती है।
सही देखभाल से सालों चलेगा फ्रिज
अगर आप चाहते हैं कि फ्रिज सालों-साल बिना खराब हुए काम करे, तो उसके ऊपर कोई भी भारी या गर्म चीज न रखें। समय-समय पर फ्रिज को साफ करें और पीछे की तरफ वेंटिलेशन स्पेस जरूर छोड़ें। ये छोटी-छोटी आदतें आपके फ्रिज की लाइफ कई साल तक बढ़ा सकती हैं और रिपेयरिंग का खर्च भी बचा सकती हैं।