Credit Cards

Tips and Tricks: घर में अक्सर फ्रिज पर रखी चीजें कर रही हैं इसे खराब, देखें लिस्ट

Tips and Tricks: आपका फ्रिज बार-बार खराब हो रहा है, लेकिन कारण शायद आप सोच भी नहीं सकते! रोजमर्रा की छोटी-छोटी आदतें और फ्रिज के ऊपर रखी सामान्य चीजें इसे धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा रही हैं। क्या आप जानते हैं कौन सी चीजें आपके फ्रिज की लाइफ को घटा रही हैं और बार-बार रिपेयर की जरूरत डाल रही हैं?

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 2:03 PM
Story continues below Advertisement
Tips and Tricks: कई बार जल्दबाजी में गरम तवा, कड़ाही या गरम खाना फ्रिज के ऊपर रख देते हैं।

गर्मियों में ठंडा पानी पीने से लेकर रात का बचा खाना स्टोर करने तक हर बार हमारी पहली पसंद फ्रिज ही होता है। ये हर घर का सबसे जरूरी साथी बन चुका है। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि फ्रिज अचानक खराब हो जाता है और फिर रिपेयरिंग का खर्चा जेब पर भारी पड़ता है। कई बार तो ठीक होने के बाद भी इसमें बार-बार खराबी आने लगती है। असल में, फ्रिज के खराब होने के पीछे सिर्फ मशीन की दिक्कत नहीं होती, हमारी कुछ गलत आदतें भी जिम्मेदार होती हैं। इनमें सबसे बड़ी गलती है फ्रिज के ऊपर सामान रखना। जी हां, ये आदत न सिर्फ फ्रिज की परफॉर्मेंस बिगाड़ती है, बल्कि उसकी लाइफ भी कम कर देती है।

फ्रिज के ऊपर पॉट या पौधे न रखें

घर की सजावट के लिए कई लोग फ्रिज के ऊपर पॉट या प्लांटर रख देते हैं। लेकिन ऐसा करने से फ्रिज की बॉडी पर ज्यादा दबाव पड़ता है और उसके ऊपर पानी गिरने का भी खतरा रहता है। इससे जंग लग सकती है और मशीन जल्दी खराब हो सकती है।


माइक्रोवेव या ओवन रखना बड़ी गलती

जगह की कमी की वजह से लोग माइक्रोवेव या ओवन को फ्रिज के ऊपर रख देते हैं। लेकिन ये चीजें गर्मी पैदा करती हैं, जिससे फ्रिज की कूलिंग खराब हो सकती है। इसका असर उसकी कंप्रेसर पर पड़ता है और बार-बार सर्विस करानी पड़ सकती है।

गैस सिलेंडर और इलेक्ट्रिक आइटम से बढ़ता है खतरा

फ्रिज के ऊपर छोटे गैस सिलेंडर या इलेक्ट्रिक उपकरण रखना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। ऐसा करने से शॉर्ट सर्किट या आग लगने का खतरा बढ़ सकता है। फ्रिज के पास हमेशा इलेक्ट्रिक और गैस आइटम से दूरी बनाए रखना सही रहता है।

प्लास्टिक या कपड़े का कवर न डालें

धूल से बचाने के लिए लोग अक्सर फ्रिज पर प्लास्टिक या कपड़े का कवर डाल देते हैं। लेकिन इससे फ्रिज के पीछे से निकलने वाली हीट बाहर नहीं जा पाती और मशीन ओवरहीट होने लगती है। बेहतर होगा कि फ्रिज को खुला रखें ताकि हवा सही तरीके से पास हो सके।

गरम खाना या कड़ाही भी न रखें

कई बार जल्दबाजी में गरम तवा, कड़ाही या गरम खाना फ्रिज के ऊपर रख देते हैं। इससे निकलने वाली गर्मी फ्रिज की कूलिंग कॉइल को प्रभावित करती है और मशीन जल्दी खराब हो सकती है।

सही देखभाल से सालों चलेगा फ्रिज

अगर आप चाहते हैं कि फ्रिज सालों-साल बिना खराब हुए काम करे, तो उसके ऊपर कोई भी भारी या गर्म चीज न रखें। समय-समय पर फ्रिज को साफ करें और पीछे की तरफ वेंटिलेशन स्पेस जरूर छोड़ें। ये छोटी-छोटी आदतें आपके फ्रिज की लाइफ कई साल तक बढ़ा सकती हैं और रिपेयरिंग का खर्च भी बचा सकती हैं।

Cleaning Tips: 5 रुपये में गैस बर्नर चमकाएं, जिद्दी दाग होंगे मिनटों में गायब

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 23, 2025 2:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।