Saatvik Green Energy IPO: सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी सात्विक ग्रीन एनर्जी के IPO का अंतिम दिन है। निवेशकों से इसे जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है। बोली के तीसरे दिन यानी आज इस आईपीओ को कुल 139% सब्सक्रिप्शन मिला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी द्वारा पेश किए गए 1,42,71,970 शेयरों के मुकाबले 1,98,67,040 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।