Get App

Saatvik Green Energy IPO: तीसरे दिन NIIs और रिटेल निवेशकों ने खूब लगाई बोली, 139% हुआ सब्सक्राइब, जानें लेटेस्ट GMP

Saatvik Green Energy IPO: सात्विक ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को अलग-अलग श्रेणियों के निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटे में सबसे अधिक दिलचस्पी देखी गई, जहां 188% सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के हिस्से को 202% का भारी सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 3:47 PM
Saatvik Green Energy IPO: तीसरे दिन NIIs और रिटेल निवेशकों ने खूब लगाई बोली, 139% हुआ सब्सक्राइब, जानें लेटेस्ट GMP
हरियाणा बेस्ड सात्विक ग्रीन एनर्जी के इश्यू का प्राइस बैंड 442 से 465 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है

Saatvik Green Energy IPO: सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी सात्विक ग्रीन एनर्जी के IPO का अंतिम दिन है। निवेशकों से इसे जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है। बोली के तीसरे दिन यानी आज इस आईपीओ को कुल 139% सब्सक्रिप्शन मिला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी द्वारा पेश किए गए 1,42,71,970 शेयरों के मुकाबले 1,98,67,040 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों में जबरदस्त उत्साह

सात्विक ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को अलग-अलग श्रेणियों के निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटे में सबसे अधिक दिलचस्पी देखी गई, जहां 188% सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के हिस्से को 202% का भारी सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। हालांकि, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के हिस्से में अब तक केवल 4% सब्सक्रिप्शन ही देखा गया। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 269 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए थे।

IPO की पूरी जानकारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें