Anand Rathi IPO: आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड का ₹745 करोड़ का IPO मंगलवार, 23 सितंबर से निवेशकों के लिए खुल गया है। पहले दिन दोपहर 1 बजे तक इस आईपीओ को 20% सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। ऑफर पर मौजूद 1,33,63,342 शेयरों के मुकाबले 26,90,568 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई गई है। यह इश्यू गुरुवार, 25 सितंबर तक खुला रहेगा। यह आनंद राठी ग्रुप का दूसरा आईपीओ है। इससे पहले 2021 में आए आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के आईपीओ ने पिछले तीन सालों में 800% का शानदार रिटर्न दिया है। आइए आपको बताते हैं इस आईपीओ की पूरी डिटेल।