Lenskart IPO Listing: आईवियर कंपनी लेंसकार्ट के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में डिस्काउंट पर एंट्री हुई। हालांकि इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 28 गुना से अधिक बोली मिली थी। ग्रे मार्केट से इसकी कमजोर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे और GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आईपीओ खुलने से कुछ दिन पहले आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से करीब 27% पर था लेकिन धीरे-धीरे उठा-पटक के साथ लिस्टिंग के पहले तक यह ढाई फीसदी तक आ गया। हालांकि हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट की बजाय लिस्टिंग के दिन मार्केट सेंटिमेंट और कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही लिस्टिंग गेन तय होता है।
