IPO Performance in 2025: यह साल 2025 प्राइमरी मार्केट यानी आईपीओ मार्केट के लिए धमाकेदार साबित हुआ है। इस साल अब तक 90 से अधिक आईपीओ के जरिए कंपनियों ने रिकॉर्ड ₹1.5 लाख करोड़ जुटाए। हालांकि अधिकतर लिस्टिंग निवेशकों को प्रभावित करने में नाकाम रही और कई की एंट्री तो फ्लैट ही हुई या रेड जोन में शुरुआत हुई। कुछ ऐसे भी स्टॉक रहे जिनकी एंट्री मजबूत रही लेकिन अब आईपीओ निवेशक घाटे में हैं। यहां इस साल 2025 में सबसे खराब परफॉर्म करने वाले 10 आईपीओ के बारे में जानकारी दी जा रही है जिनमें से कई तो लिस्टिंग के बाद धड़ाम हुए हैं।
