Credit Cards

Saatvik Green Energy IPO: दूसरे दिन रिटेल निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए पूरी डिटेल

Saatvik Green Energy IPO: सात्विक ग्रीन एनर्जी ने इस आईपीओ के लिए प्रति शेयर ₹442 से ₹465 का प्राइस बैंड तय किया गया है। यह आईपीओ ₹900 करोड़ का है, जिसमें ₹700 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए हैं और प्रमोटरों द्वारा ₹200 करोड़ के शेयरों की बिक्री की जा रही है

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 1:37 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी की ऑपरेटिंग कैपेसिटी 30 जून 2025 तक करीब 3.8 GW थी

Saatvik Green Energy IPO: सात्विक ग्रीन एनर्जी के IPO को दूसरे दिन भी निवेशकों का अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। 22 सितंबर को बोली के दूसरे दिन तक, कंपनी का आईपीओ 82% सब्सक्राइब हो चुका है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 1,42,71,970 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,17,46,080 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। बता दें कि यह आईपीओ कल यानी 23 सितंबर को बंद हो जाएगा।

रिटेल निवेशकों ने किया ओवरसब्सक्राइब

Saatvik Green Energy के आईपीओ में अलग-अलग श्रेणियों के निवेशकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। रिटेल निवेशकों (RIIs) के लिए रिजर्व कोटे को 122% तक सब्सक्राइब किया जा चुका है, जो निवेशकों के जोरदार उत्साह को दिखाता है। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के हिस्से को 96% सब्सक्राइब किया गया। हालांकि, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के हिस्से को अब तक केवल 1% सब्सक्रिप्शन मिला है। अपना आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹269 करोड़ से अधिक जुटाए थे।


IPO की पूरी जानकारी

सात्विक ग्रीन एनर्जी ने इस आईपीओ के लिए प्रति शेयर ₹442 से ₹465 का प्राइस बैंड तय किया गया है। हरियाणा बेस्ड कंपनी का आईपीओ के ऊपरी मूल्य पर करीब ₹5,910 करोड़ का वैल्यूएशन होगा। यह आईपीओ ₹900 करोड़ का है, जिसमें ₹700 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए हैं और प्रमोटरों द्वारा ₹200 करोड़ के शेयरों की बिक्री की जा रही है। कंपनी इस फंड का एक बड़ा हिस्सा ओडिशा के गोपालपुर में 4 गीगावाट (GW) सौर पीवी मॉड्यूल निर्माण सुविधा स्थापित करने में लगाएगी।

क्या करती है कंपनी और GMP से क्या है रुझान

सात्विक ग्रीन एनर्जी एक सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल(PVC) बनाने वाली कंपनी है। इसकी ऑपरेटिंग कैपेसिटी 30 जून 2025 तक करीब 3.8 GW थी। यह कंपनी सौर परियोजनाओं के लिए एंड-टू-एंड इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) सेवाएं भी प्रदान करती है। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की गतिविधियों पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार, सात्विक ग्रीन एनर्जी का जीएमपी 22 सितंबर को ₹18 है। इसके ऊपरी प्राइस बैंड ₹465 के आधार पर, लिस्टिंग प्राइस ₹483 होने का अनुमान है। फिलहाल इसके लिस्टिंग पर प्रति शेयर 3.87% का मामूली गेन होने की उम्मीद है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।