वजन कम करना लगभग हर किसी का सपना होता है, लेकिन इसे हकीकत में बदलना आसान नहीं होता। लोग घंटों जिम में पसीना बहाते हैं, महंगे डाइट प्लान अपनाते हैं और फिर भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता। ऐसे में अगर कोई ऐसा घरेलू उपाय हो जो आसान भी हो और असरदार भी, तो बात ही अलग है। मेथी के बीज यानी फेनुग्रीक सीड्स उसी लिस्ट में आते हैं। ये छोटे-छोटे पीले दाने हर घर की रसोई में मिल जाते हैं और सेहत के लिए किसी खजाने से कम नहीं हैं। आयुर्वेद में भी मेथी के बीज को खास महत्व दिया गया है क्योंकि ये शरीर को अंदर से डिटॉक्स करने, मेटाबॉलिज्म को तेज करने और फैट बर्न करने में मदद करते हैं।