Get App

Tata Capital का मेगा आईपीओ अक्टूबर के पहले हफ्ते में आएगा, 1.46 लाख करोड़ रुपये की वैल्यूएशन चाहती है कंपनी

टाटा कैपिटल जैसी बड़ी एनबीएफसी के लिए 30 सितंबर तक स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होना जरूरी था। लेकिन, टाटा कैपिटल ने इस बारे में आरबीआई से थोड़ा और समय मांग लिया है। एलआईसी इस आईपीओ पर बड़ा दांव लगा सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 8:03 PM
Tata Capital का मेगा आईपीओ अक्टूबर के पहले हफ्ते में आएगा, 1.46 लाख करोड़ रुपये की वैल्यूएशन चाहती है कंपनी
टाटा कैपिटल एक एनबीएफसी है, जो रिटेल और एसएमई कस्टमर्स पर फोकस करती है।

टाटा समूह की कंपनी टाटा कैपिटल का आईपीओ अक्टूबर की शुरुआत में आने की उम्मीद है। यह ग्रुप टाटा कैपिटल के लिए 16.5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन चाहता है। इस मामले की जानकारी रखने वाले कई लोगों ने इस बारे में बताया। यह साल 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। एक सूत्र ने बताया कि कंपनी 16.5 अरब डॉलर यानी 1,46,000 करोड़ रुपये की लिस्टिंग वैल्यूएशन का अंदाजा लगा रही है।

6 अक्टूबर को रिटेल इनवेस्टर्स के लिए खुलेगा आईपीओ

आरबीआई के नियमों के मुताबिक, Tata Capital जैसी बड़ी एनबीएफसी के लिए 30 सितंबर तक स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होना जरूरी था। लेकिन, टाटा कैपिटल ने इस बारे में आरबीआई से थोड़ा और समय मांग लिया है। मामले की जानकारी रखने वाले दूसरे व्यक्ति ने बताया कि अभी एंकर इनवेस्टर्स के लिए इश्यू के 3 अक्टूबर को ओपन होने का प्लान है। पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू 6 अक्टूबर को खुलेगा और 8 अक्टूबर को क्लोज होगा।

LIC इस आईपीओ पर लगा सकती है बड़ा दांव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें